मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

केटी न्यूज/डुमरांव 

मुहर्रम को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है। मुहर्रम पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी की जिम्मेवारी होगी। थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। एसडीएम कुमार पंकज व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि

कि मुहर्रम में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। जगह-जगह पर दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे। सघन पेट्रोलिंग होगी और तीसरी आंख से निगरानी होगी। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें और अफवाह का खंडन करें। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि इंटरनेट मीडिया

और व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष नजर रखें। सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। सभी अधिकारी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष एहतियात बरतेंगे। उन्होंने कहा कि बिना अनुज्ञप्ति का कोई जुलूस नहीं निकलेगा। ऐसा करने वाले ताजियां कमेटियों पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।