ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी, बीडीओ को सूचना के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

प्रखंड के कतिकनार गांव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में अनियमितता और लापरवाही के आरोप तेज हो गए हैं। भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और मानकों की अनदेखी को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध जताते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी, बीडीओ को सूचना के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

केटी न्यूज/केसठ 

प्रखंड के कतिकनार गांव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में अनियमितता और लापरवाही के आरोप तेज हो गए हैं। भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और मानकों की अनदेखी को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध जताते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

बीजेपी के प्रखंड मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी ने बताया कि भवन निर्माण में बीम ढलाई, ईंट की गुणवत्ता सहित कई तकनीकी स्तरों पर गंभीर खामियां देखने को मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीडीओ लवकुश सिंह को मोबाइल के माध्यम से वीडियो भेजकर शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

श्री तिवारी ने सवाल उठाया कि जब निर्माण के दौरान ही गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो भवन भविष्य में कैसे टिक पाएगा। उन्होंने कहा कि यह भवन सरकार की करोड़ों रुपये की योजना के तहत बन रहा है, लेकिन निर्माण में ठेकेदार द्वारा मापदंडों की खुलकर अवहेलना की जा रही है।

भाजपा महामंत्री अभय सिंह, ग्रामीण रजनीश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने भी निर्माण कार्य पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन को मामले में हस्तक्षेप कर गुणवत्ता जांच करानी चाहिए और मापदंडों के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि अगर निर्माण कार्य की समय रहते जांच नहीं हुई,

तो यह भवन कुछ वर्षों में जर्जर हो सकता है, जिससे सरकारी राशि का दुरुपयोग होगा। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द तकनीकी टीम भेजकर निर्माण कार्य की जांच कराए, ताकि पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।