महदह में पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर गोदाम में लगी आग, लाखों के संपति खाक

दीपावली की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गावं में पटाखे की चिंगारी से एक फर्नीचर दुकान में आग लग गई। ग्रामीण जबतक माजरा समझते तथा आग बुझाने का प्रयास करते तबतक पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई थी।

महदह में पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर गोदाम में लगी आग, लाखों के संपति खाक

- दो अग्निशामन वाहन ने घंटो की मशक्कत के बाद पाई आग पर काबू

केटी न्यूज/बक्सर

दीपावली की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गावं में पटाखे की चिंगारी से एक फर्नीचर दुकान में आग लग गई। ग्रामीण जबतक माजरा समझते तथा आग बुझाने का प्रयास करते तबतक पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई थी।

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची दो अग्निशमक वाहन को आग पर काबू पाने में घण्टों मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस आगलगी की घटना में फर्नीचर गोदाम में रखे लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए। वही, दूसरी तरफ नगर थाना के पुराने बस स्टैंड स्थित मोबाइल शॉप की दुकान की छत पर पटाखे से आग लग गई। हालांकि, तत्काल पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। जिसमे कुछ कबाड़ी के सामान जल गए।

मिली जानकारी के अनुसार दीपावली की रात पटाखे की धूम मची थी। इसी बीच कही से पटाखे से निकली चिंगारी गोदाम परिसर में आ गिरी, जिससे बाहर रखे फर्नीचर के कुछ सामानों में आग लग गई। जबतक लोग समझ पाते आग ने विकराल रुप ले लिया। गोदाम में भयंकर आग लग गई। इस अगलगी की घटना की सूचना दुकान मालिक व अग्निशामन दल को दी गई। इससे पहले वहा ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, सफलता नहीं मिली, बल्कि आग और तेज हो गई। इसके बाद पहुंची अग्निशामन की दो वाहनों द्वारा आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। जिसे बुझाने में लगभग एक घंटे लग गए। इस दौरान वहा गोदाम मालिक बक्सर फर्नीचर हाउस के मालिक संजय कुमार सिंह उर्फ़ ब्रजेश सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया की अपने दुकान का फर्नीचर गांव में बने गोदाम में ही रखते है। जिसमे विभिन्न कंपनियों की कुर्सियां व अन्य फर्नीचर रखा गया था। दिवाली की देर शाम लगभग 8 बजे गांव के बच्चों द्वारा छोड़े जा रहे पटाखे की चिंगारी गोदाम परिसर में आकर गिर गया। जिससे बाहर रखे कुछ सामानों में आग लग गयी जो देखते देखते विकराल रूप ले लिया और पुरे गोदाम में भयंकर आग लग गयी। आगलगी की घटना की सूचना गांव के लोगों ने फायर बिग्रेड को दे दिया और हमें भी फोन पर सूचना दिए जिसके पश्चात फायर बिग्रेड की गाड़िया पहुंच गयी और आग पर काबू पाया तबतक सबकुछ जल चूका था। उन्होंने बताया की इस आग की घटना में लगभग सात से आठ लाख रूपये मूल्य का फर्नीचर जलकर राख हो गया है।