हेलमेट नहीं पहनने पर एएसआई ने मारी थी गोली 45 दिन बाद युवक कि मौत

हेलमेट नहीं पहनने पर एएसआई ने मारी थी गोली 45 दिन बाद युवक कि मौत

केटी न्यूज /पटना 

18 अप्रैल को जहानाबाद में एएसआई द्वारा हेलमेट नहीं पहनने पर युवक को पीछा कर गोली मारी गई थी। जिसमें 23 साल के सुधीर को सीने में गोली लगी थी। जिसका इलाज पिछले 45 दिनों से चल रहा था उसकी मौत पटना के निजी अस्पताल शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।गोली लगने के बाद हिलसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परन्तु हालत में सुधार नहीं हुई तो 30 अप्रैल को परिजन आईजीएमएस पटना लेकर गए परन्तु कोई सुधार नहीं हुआ। फिर एक निजी अस्पताल ले गए जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि जहानाबाद ओकरी गांव अनंतपुर गांव के समीप वहीं से सुधीर गुजर रहा था। उसके पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था पुलिस देखते ही वह डर गया और भागने लगा। तभी नौकरी थाने में तैनात एएसआई मुमताज आलम ने पीछा करते हुए उसे गोली मार दी थी। तीन भाई बहनों का इकलौता भाई है सुधीर पिछले साल उसकी शादी हुई थी।