सनसनी: बिजली ठेकेदार के बुलेट प्रुफ स्कॉर्पियो पर अपराधियों मारी 25 गोलियां, मौके पर मौत

सनसनी: बिजली ठेकेदार के बुलेट प्रुफ स्कॉर्पियो पर अपराधियों मारी 25 गोलियां, मौके पर मौत

केटी न्यूज/ पटना/मोतिहारी

मोतिहारी जिले में अपराधियों ने शनिवार सुबह चर्चित ठेकेदार ओम प्रकाश सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया। ठेकेदार की स्कॉर्पियो पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ 25 राउंड फायरिंग जिसके बाद इलाके में डकंप मच गया।  वहीं बिजली विभाग के ठेकेदार ओम प्रकाश सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना स्थल से पुलिस ने 18 खोखे बरामद किए हैं।

सूत्रों के अनुसार अपराधी टाटा सूमो से अपराधी 8 से 10 की संख्या में थे। मृतक ओमप्रकाश सिंह के स्कॉर्पियो गाड़ी को ओवरटेक कर रोका। उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दिया। पुलिस सूत्रों कि मानें तो 25 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई। ओम प्रकाश सिंह के साथ गाड़ी में मौजूद बाकी 3 लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मृतक की पहचान शिवहर जिले के लक्षमिनिया गांव ओमप्रकाश सिंह पिता प्रमोद सिंह के रूप में हुई है।