कोर्ट में तारीख पर गए युवक की गला रेतकर हत्या, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

कोर्ट में तारीख पर गए युवक की गला रेतकर हत्या, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

केटी न्यूज/पटना/जमुई

कोर्ट की तारीख पर गए जमुई के एक युवक की गला रेतकर अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर शाम की है। हत्या की सूचना मिलते ही खैरा थाना और गरही थाना की पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच में जूट गई। पुलिस के अनुसार गरही थाना क्षेत्र के हरखाड़ पंचायत के काला रोड गिरिवर पहाड़ी के रास्ते के पास की है।

मृतक युवक की पहचान विनोद साह 25 वर्षीय बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है।  मृतक राहलु 6 दिसंबर को कोर्ट में एक केस की तारीख पर आया था। कोर्ट में पेश होने के बाद उसने अपने वकील से मिलकर जमुई स्टेशन पहुंचने की जानकारी दी थी। फिर उसने अपने मौसा को फोन पर जानकारी दी कि लेट हो गया है ऐसे में वह खगड़िया नहीं आ रहा है और अपने घर बालू घाट सुल्तानगंज जा रहा है। इसके बाद राहुल का मोबाइल ऑफ हो गया, जो पूरी रात मोबाइल बंद रहा।

मृतक युवक मौसा के घर खगड़िया में रहकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था। मोबाइल बंद होने के बाद परिजनों को तरह तरह की शंका होने लगी। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। एफआईआर दर्ज होने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर बताया गया कि उसका मोबाइल खैरा थाना क्षेत्र में है।

इसकी जानकारी जमुई थाना को दी गई और शनिवार की सुबह रोहित के हत्या की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। परिजनों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर हत्या की आशंका जताई है और जमुई के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।

कहते है एसडीपीओ 

एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पुरानी रंजीश रही है। गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया है। परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।