बक्सर में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन, प्रभारी मंत्री रमा निषाद ने फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बक्सर जिला मुख्यालय स्थित किला मैदान में मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार की प्रभारी मंत्री रमा निषाद ने तिरंगा फहराया और सलामी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के साथ प्रभारी मंत्री ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया।
-- किला मैदान में आकर्षक परेड व विभागीय झांकियां, मेधावी छात्र-छात्राओं व समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
केटी न्यूज/बक्सर
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बक्सर जिला मुख्यालय स्थित किला मैदान में मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार की प्रभारी मंत्री रमा निषाद ने तिरंगा फहराया और सलामी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के साथ प्रभारी मंत्री ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया।परेड में जिला बल (पुरुष) एवं जिला बल (महिला) की एक-एक प्लाटून, जिला प्रशिक्षण सिपाही की दो प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी, बिहार अग्निशमन सेवा, एनसीसी तथा स्काउट गाइड हिन्दुस्तान की एक-एक प्लाटून ने अनुशासित मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय एकता और शौर्य का संदेश दिया।प्रभारी मंत्री रमा निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए संकल्पित है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और नशा मुक्ति जैसे क्षेत्रों में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। बक्सर जैसे ऐतिहासिक जिले को विकास की मुख्यधारा में और मजबूती से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है।समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ‘नशा मुक्त बिहार, खुशहाल परिवार’, आईसीडीएस की ‘आंगनबाड़ी स्वस्थ बच्चा, उज्ज्वल भविष्य’, शिक्षा विभाग की ‘उन्नत बक्सर, उज्ज्वल बक्सर’, स्वास्थ्य विभाग की ‘आयुष्मान भारत’, जीविका की सतत जीविकोपार्जन योजना, केन्द्रीय कारा द्वारा ‘मुक्ति ब्रांड’ उत्पाद, कृषि विभाग की फार्मर रजिस्ट्री व पराली प्रबंधन, ग्रामीण विकास विभाग की लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं पंचायत राज विभाग की योजनाओं की झांकियां प्रमुख रहीं।

उत्कृष्ट झांकी प्रस्तुतीकरण में प्रथम पुरस्कार शिक्षा विभाग, द्वितीय पुरस्कार केन्द्रीय कारा एवं तृतीय पुरस्कार जीविका को प्रदान किया गया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों, शिक्षकों, समाजसेवियों, खिलाड़ियों एवं विभिन्न विभागों के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले अजय राय व संजय कुमार सिंह, जल संरक्षण के क्षेत्र में सात वर्षों से निरंतर कार्य कर रहे अजय राय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली अनु कुमारी सहित कई लोगों को सम्मान मिला।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और देशभक्ति के संदेश के साथ हुआ, जहां पूरा किला मैदान भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

