नगर विकास की रफ्तार बढ़ाने को चौसा नगर पंचायत की बड़ी पहल
नगर पंचायत चौसा में शनिवार को मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर विकास की दिशा में कई बड़े निर्णयों के लिए अहम साबित हुई। कार्यपालक पदाधिकारी रानी कुमारी द्वारा संचालित इस बैठक में सफाई व्यवस्था, जनसुविधाओं के विस्तार, कर राहत और व्यापारियों को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई और सभी बिंदुओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
-- चौसा नगर पंचायत सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न, लिए गए कई अहम फैसले
केटी न्यूज/चौसा
नगर पंचायत चौसा में शनिवार को मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर विकास की दिशा में कई बड़े निर्णयों के लिए अहम साबित हुई। कार्यपालक पदाधिकारी रानी कुमारी द्वारा संचालित इस बैठक में सफाई व्यवस्था, जनसुविधाओं के विस्तार, कर राहत और व्यापारियों को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई और सभी बिंदुओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।

बैठक की शुरुआत नगर की साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा से हुई। मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर में सफाई कार्यों के लिए चयनित एजेंसी के साथ किया गया दो वर्ष का एग्रीमेंट अब अपने पहले साल की अवधि पूरी कर चुका है। एजेंसी के कार्यों में संतोषजनक प्रगति को देखते हुए बचे हुए एक वर्ष के लिए अनुबंध के नवीनीकरण पर समिति ने मुहर लगा दी। यह निर्णय नगर में निरंतर और बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
इसके साथ ही बैठक में व्यापारियों को व्यापार अनुज्ञप्ति (ट्रेड लाइसेंस) निर्गत कराने को लेकर एक बड़े जागरूकता अभियान चलाने पर सहमति बनी। नगर पंचायत आगामी दिनों में वार्डदृवार्ड अभियान चलाकर व्यापारियों को लाइसेंस की अनिवार्यता और लाभों के बारे में बताएगा, ताकि अधिक से अधिक व्यापारी नियमानुसार लाइसेंस प्राप्त कर सकें। नगर में जल्द ही पोस्टर, माइकिंग और प्रचारदृप्रसार सामग्री के माध्यम से इस अभियान को गति दी जाएगी।
बैठक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा नगर के सभी वार्डों में जनसुविधाओं के विस्तार से जुड़ा रहा। समिति ने विभिन्न वार्डों में आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया, ताकि अंधेरे वाले क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था मजबूत की जा सके। इसके अलावा पेयजल सुविधा को बेहतर बनाने के लिए चापाकल एवं वाटर कूलर स्थापित करने, सार्वजनिक स्थलों पर यात्री शेड और सामुदायिक शेड निर्माण, पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सीमेंटेड कुर्सियां लगाने तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरों के विस्तार की स्वीकृति दी गई।
नगर के भीड़भाड़ वाले चौराहों और प्रमुख इलाकों में हाई मास्ट लाइट लगाने का भी निर्णय लिया गया, ताकि रात के समय सुरक्षा और आवाजाही सुचारू रहे। नाली-गली निर्माण, मरम्मत और सौंदर्यीकरण जैसे बुनियादी कार्यों को भी मंजूरी मिली, जिससे वार्डों में विकास कार्यों की गति तेज होने की उम्मीद है।
आर्थिक मोर्चे पर भी बैठक से लोगों को राहत की खबर सामने आई। समिति को यह जानकारी दी गई कि सरकार ने मार्च 2026 तक होल्डिंग टैक्स पर लगने वाली पेनल्टी और ब्याज पूरी तरह माफ कर दिया है। इस अहम घोषणा को लेकर नगर में बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि लोग इस राहत का लाभ उठा सकें। नगर पंचायत वार्ड-वार्ड शिविर लगाकर बकाया होल्डिंग टैक्स जमा कराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगी और उन्हें माफी योजना की विस्तृत जानकारी देगी।
बैठक में उपस्थित उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, समिति सदस्य ललिता देवी, चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नक़वी एवं प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश ने अपने-अपने सुझाव रखते हुए नगर के समग्र विकास के लिए कई बिंदुओं पर जोर दिया।
सशक्त स्थायी समिति की यह बैठक न केवल आगामी महीनों के विकास कार्यों का खाका तय करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि नगर पंचायत चौसा नगर के हर वार्ड तक बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने और प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाने को लेकर गंभीर है।बैठक के निर्णयों से साफ है कि नगर पंचायत चौसा आने वाले दिनों में तेजी से विकास कार्यों को जमीन पर उतारने के लिए पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही है, और इसका प्रत्यक्ष लाभ नगरवासियों को मिलने वाला है।

