अलमारी की चाबी गुम एंटी डोज लगने में देर के कारण महिला की मौत, अस्पताल में तोड़फोड़
- कर्मचारियों ने विधायक पर लगाया ग्रामीणों को उकसाने का आरोप
- गुस्साएं लोगों ने दो चिकित्सकों से की मारपीट, मचाई तबाही
केटी न्यूज | जहानाबाद
जिले के काको प्रखंड स्थित स्थानीय थाना अंगर्तत सरकारी अस्पताल में सोमवार की देरशाम गुस्साएं लोगों ने जमकर तोड़-फोड़ मचाई। साथ ही, अस्पताल में मौजूद दो चिकित्सकों के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो चुका है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि काको प्रखंड के सैयदाबाद गांव निवासी मुद्रिका यादव की पत्नी सरोजा देवी (50 वर्षीय) को एक विषैले सांप ने काट लिया था। जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर पीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सरोजा को विष का एंटीडोट देने को कहा। लेकिन, उस वक्त स्टोर की चाभी नहीं मिल रही थी। जिसके कारण महिला की तबियत और बिगड़ने लगी। काफी देर बाद स्टोर की चाभी मिली और सांप काटने वाली इंजेक्शन निकाला गया। लेकिन, जैसे ही महिला को इंजेक्शन दिया गया, उसकी मौत हाे गई।
जिससे उसके परिजन व ग्रामीण आग बबुला हो उठे। उन्होंने अस्पताल में मौजूद उग्र परिजनों ने डॉ. कृष्ण मोहन पासवान और डॉ. नंदा के साथ मारपीट की। साथ ही, अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान घोसी विधायक रामबली यादव भी वहां मौजूद थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने चिकित्सकों और कर्मचारियों से पूछताछ की। जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने विधायक पर ही लोगों को उकसाने का आरोप लगाया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया।