भ्रष्ट प्रबंधन के साथ कोई भी अधिकारी एवं विद्युत कर्मचारी कार्य करने को तैयार नहीं : जिला संयोजक
धरने पर बैठक विद्युत अधिकारी और कर्मचारी
केटी न्यूज/गाजीपुर
जिले में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में मांगों को लेकर अधिकारी और कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन कार्य बहिष्कार रहा। बुधवार को जारी हड़ताल में बिजली कर्मचारी, अवर अभियंता व अभियंता अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए हड़ताल पर रहे। बताया कि ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की ज्वलंत समस्याओं से समाधान के लिए प्रबंधन का हठवादी और दंडात्मक रवैया बना हुआ है। जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। हड़ताल के कारण बिजली दफ्तरों में ताले लटके रहे हैं। जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि हम विद्युत कर्मियों ने कल ऊर्जा चेयरमैन एवं भ्रष्ट प्रबंधन के साथ कोई भी अधिकारी एवं विद्युत कर्मी कार्य करने को तैयार नहीं है। ऐसे तानाशाह चेयरमैन को तत्काल पद से हटाया जाए। तभी प्रदेश के सभी विद्युत कर्मी स्वच्छ वातावरण एवं भय मुक्त होकर अपने कार्य को संपादित करेगे। बिजली कर्मियों को एलएमवी-10 की सुविधा जारी रखी जाए। समस्त बिजली कर्मियों को पिछले कई वर्षों से लंबित बोनस का भुगतान किया जाए। सभी रेगुलर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए।
15 सूत्रीय मांगों को तत्काल सरकार पूरा करे
सह संयोजक मिथिलेश यादव ने कहा कि तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली, उड़ीसा सरकार के आदेश के भांति ऊर्जा निगमों के समस्त कर्मियों को नियमित किया जाए। सहायक अभियंता मिठाई लाल ने बताया कि इस चेयरमैन के रहते शुद्ध वातावरण में कोई भी अधिकारी कार्य करने को तैयार नहीं है। ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री तत्काल हस्तक्षेप करते हुए हमारे विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति से वार्ताकर हमारी 15 सूत्रीय मांगों को तत्काल पूरा कराएं और हम लोग कार्य करने को तैयार हैं। मौके पर अधीक्षण अभियंता मोहन राकेश, अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह, चंद्रपाल सिंह, मनीष कुमार, आशीष चौहान, सहायक अभियंता सत्यम त्रिपाठी, अभिषेक राय, संतोष चौधरी, सुधीर सिंह, अवर अभियंता योगेंद्र प्रसाद दानी, तपस कुमार, प्रमोद यादव, महबूब अली, कुलदीप नैय्यर, अमित गुप्ता, एसके ओझा, नीरज सोनी सहित समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।
देरशाम निकली मशाल जुलूस में भारी संख्या में शामिल हुए कर्मी
गाजीपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा बिजली कर्मचारियों, अवर अभियंताओं व अभियंताओं ने न्यायसंगत समस्याओं को लेकर मसाल जुलूस निकाला। ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की ज्वलंत समस्याओं को लेकर 17 नवंबर से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन प्रबंधन का हठवादी व दंडात्मक रवैया बना हुआ है। जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। शहर की सड़कों पर निकले मशाल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मी शामिल रहे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लाल दरवाजा पावर हाउस से शुरू हुआ मशाल जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क में पहुंचकर समाप्त हुआ।