खुद को गोली मारने वाले शिक्षक की इलाज के दौरान हुई मौत
- परिवारिक कलह से तंग आ शिक्षक ने 3 मई को मारी थी खुद को गोली
केटी न्यूज/बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का नुआंव गांव में परिवारिक कलह से परेशान हो खुद को गोली मार लेने वाले शिक्षक वैभव कुमार की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई है। उनकी मौत होते ही परिवार में मातम पसर गया है। इधर शिक्षक संगठनों ने भी उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया है। बता दें कि इटाढ़ी प्रखंड के कैथना उच्च विद्यालय में बतौर शारीरिक शिक्षक तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का नुआंव गांव के रहने वाले शिक्षक वैभव कुमार ने घरेलु कलह से परेशान हो खुद को गोली मार लिया था। सूत्रों की मानें तो शिक्षक ने दो गोली चलाई थी।
पहली गोली सिर के पास से निकल गई थी जबकि दूसरी गोली सर में फंस गई थी। परिजनों द्वारा बनारस में उनका इलाज कराया जा रहा था। जहा इलाज के दौरान पांचवे दिन उनकी मौत हो गई। मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने इसकी पुष्टि की है। वही उनकी मौत की खबर मिलते ही शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। उनके विद्यालय में शोक सभा कर एक दिन की छुट्टी घोषित की गई। जबकि जिला मुख्यायल स्थित एमपी उच्च विद्यालय परिसर में एक शोक सभा आयोजित कर उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता एमपी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र ने की। इस दौरान विनोद कुमार चौबे, शंकर प्रसाद, उच्च विद्यालय मंझरिया से अजीत कुमार, रोहतास के सैसड से संतोष कुमार, उच्च विद्यालय मानिकपुर से अनिल कुमार चतुर्वेदी, उच्च विद्यालय महदह राजकुमार उच्च विद्यालय नैनीजोर से अभिषेक कुमार सिंह, उच्च विद्यालय कैथना के प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर पाल, शिक्षक मोहम्मद पप्पू, अरविंद कुमार, बासुकीनाथ झा, सत्येंद्र कुमार सिंह समेत दर्जनों अन्य शिक्षक मौजूद थे।