गुप्ताधाम हादसे में चिलहरी पंचायत की वार्ड सदस्य की मौत

गुप्ताधाम हादसे में चिलहरी पंचायत की वार्ड सदस्य की मौत

केटी न्यूज/डुमरांव

रोहतास के गुप्ता धाम के पास बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में स्थानीय प्रखंड के चिलहरी पंचायत के वार्ड चार की वार्ड सदस्य मीना देवी 50 वर्ष पति रामलखन प्रसाद की मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने एक रिश्तेदार के

बच्चे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए दुर्घटनाग्रस्त पिकअप पर सवार होकर जा रही थी। उनके मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। गौरतलब है कि इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।