एसपी ने जारी किया मोबाइल नंबर, आम लोग दर्ज करा सकते है शिकायत, होगी कार्रवाई

एसपी ने जारी किया मोबाइल नंबर, आम लोग दर्ज करा सकते है शिकायत, होगी कार्रवाई

- शराब तस्करों के खिलाफ रहेगी पैनी नजर, सूचना देने वाले की गुप्त रहेगी पहचान

केटी न्यूज/डुमरांव 

होली महापर्व और आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को शराब व अन्य प्रलोभन देने वालो के खिलाफ पुलिस महकमा ने एक खास पहल शुरू की है। शराब तस्करों, शराबी, अवैध हथियार या अन्य किसी तरह की असामाजिक गतिविधियों की शिकायत अब लोग घर बैठे कर सकते है। इसके लिए बक्सर एसपी मनीष कुमार ने मोबाइल नंबर 6207926838 जारी किया है, जहां लोग कॉल या व्हाट्सऐप के माध्यम से पुलिस को सूचना दे सकते है।

इसके लिए विभाग पुलिस-पब्लिक मैत्री का बढ़ावा देकर आम लोगों को इस अभियान से जोड़ेगी। लोगों को तव्वजो देकर पुलिस ने शराब तस्करों की जड़ तक पहुंचने के लिए नया तरीका ईजाद किया है। पुलिस की इस अभियान में जिले के हर थानाध्यक्ष शामिल रहेंगे। पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा और पुलिस इस अभियान में आम लोगो को जोड़ने की पहल तेज करेगी। पुलिस-प्रशासन सूचना करने वाले लोगों का नाम और नंबर गुप्त रखेगा।

किसी भी लोगों का मैसेज या कॉल आते ही पुलिस की टीम कार्रवाई शुरू जर देगी। बक्सर पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए जो मास्टर प्लान तैयार किया है उस प्लान के तहत होम डिलीवरी करने वाले धंधेबाज आसानी से पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

लोगों के जागरूक बनने से ऐसे धंधेबाजों पर लगाम लगेगी और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा। कहीं से भी आम लोग होम डिलीवरी करने वाले धंधेबाजों को चिन्हित कर अपने मोबाइल के जरिये इसकी सूचना पुलिस को दे सकते है और उनकी पहचान पर प्रशासन गोपनीयता बरतेगा।

 पुलिस-पब्लिक मैत्री से मिलेगी सफलता

पुलिस-पब्लिक मैत्री की जागरूकता से प्रशासन को सफलता मिलेगी। पुलिस के प्रति लोगों को विश्वास होगा और छोटे या बडे शराब तस्करों के साथ अन्य असामाजिक तत्वों को पकड़ने में आसानी होगी। समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस आम लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखती हैदृ मनीष कुमार, एसपी बक्सर।