डॉर्क्ट्स डे पर प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बिरेन्द्र कुमार को किया गया सम्मानित

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में पद स्थापित तथा प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बिरेन्द्र कुमार राम को राष्ट्रीय डॉर्क्ट्स डे के मौके पर सम्मानित किया गया।

डॉर्क्ट्स डे पर प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बिरेन्द्र कुमार को किया गया सम्मानित

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में पद स्थापित तथा प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बिरेन्द्र कुमार राम को राष्ट्रीय डॉर्क्ट्स डे के मौके पर सम्मानित किया गया। 

उन्हें सम्मानित करने वाले कुमार अर्थोपेडिक अस्पताल के संचालक डॉ. जैनुल होदा ने कहा कि डॉ. बिरेन्द्र हड्डी के कुशल जानकार के साथ ही मरीजों से अच्छा व्यवहार भी रखते है। वे मरीजों से काफी आत्मीय लगाव रखते है तथा उन्हें बेहतर इलाज देने के साथ ही स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित व्यायाम का सलाह भी देते है। इस दौरान उनके अस्पताल के कई अन्य कर्मी मौजूद थे।

वहीं, डॉ. बिरेन्द्र व डॉ. अरूण कुमार ने सभी चिकित्सकों को डॉर्क्ट्स डे की बधाई दी है। दोनों डॉक्टरों ने कहा कि हमारे देश में चिकित्सा काफी सस्ती व अच्छी है।