सनसनी: हत्या या आत्महत्या जांच में जूटी पुलिस, सिरफल के पेड़़ पर युवक का लटकता मिला शव

सनसनी:  हत्या या आत्महत्या जांच में जूटी पुलिस, सिरफल के पेड़़ पर युवक का लटकता मिला शव

- तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

केटी न्यूज/बलिया

 खेजुरी थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव में शनिवार की सुबह सिरफल के पेड़ पर करीब 7 से 8 फीट ऊंचाई पर प्रदीप कुमार यादव 17 पुत्र जंगबहादुर यादव का संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता हुआ मिला। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस समेत पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस मामले में पुलिस ने करीब तीन- चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने पाने के उद्देश्य से पेड़ पर आत्महत्या का रूप दिया गया है। जबकि पुलिस आत्महत्या एवं हत्या दोनों पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। उधर मृतक के पिता जंग बहादुर यादव का कहना है कि युवक पड़ोसी के दरवाजे पर सोता था। जिसे मैं बोलकर शुक्रवार की रात दरवाजे पर सोने के लिए लाया। वह मेरे पास बगल में सोया हुआ था। बताया कि रात करीब 11-12 बजे तक मैं जगा हुआ था। इसके बाद कब नींद लग गई मुझे पता नहीं। सुबह उठा तो देखा कि सिरफल के पेड़ पर मेरे पुत्र का शव लटका हुआ है। जिसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं मिली थी। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।