हत्या या आत्महत्या के बीच जूझ रही है पुलिस : मामा के घर में मिला भांजे का शव, हड़कंप

हत्या या आत्महत्या के बीच जूझ रही है पुलिस : मामा के घर में मिला भांजे का शव, हड़कंप

केटी न्यूज / बलिया

दुबहड़ थाना क्षेत्र के बसरिकापुर गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की, जिसमें सफलता भी मिली। युवक की मौत कैसे हुई! इसकी पड़ताल में पुलिस जुटी है। फांरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किये।

बसरिकापुर के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के एक मकान में एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक जमीन पर गिरकर मरा पड़ा है। उसके गले में रस्सी का फंदा और दीवार पर रस्सी टूटी पड़ी हुई थी। कुछ देर बाद युवक की मां गायत्री देवी व पिता विजय शंकर तिवारी ने युवक की पहचान अपने पुत्र अभिषेक तिवारी उर्फ गोलू (20) के रूप में की। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर गांव निवासी मां गायत्री ने बताया कि गोलू बसरिकापुर में अपने मामा के यहां कभी कभार आता जाता रहता था। यह घटना कैसे हुई! समझ नहीं आ रहा। पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया। वहीं, इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वैसे मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है।