सनसनी : छठ में गांव आए एयरफोर्स जवान की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या

सनसनी : छठ में गांव आए एयरफोर्स जवान की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या

केटी न्यूज/ पटना /नालंदा 

नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के इमामगंज में बदमाशों ने पूर्व के विवाद को लेकर मंगलवार को एयरफोर्स के जवान की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में हुई है। रंजीत दिल्ली में एयरफोर्स में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था।बता दें कि रंजीत कुमार छठ पर्व को लेकर चार दिन पहले छुट्टी पर गांव आया था। घटना के संबंध में मृतक रंजीत कुमार के बड़े भाई धर्मवीर कुमार ने बताया कि 15 दिन पूर्व कूड़ा फेंकने के विवाद में गोतिया के लोगों से झगड़ा हुआ था। उस वक्त भी थाने में आवेदन दिया गया था। हालांकि, दोनों पक्ष के बीच समझौता हो गया था।

बता दें कि रंजीत कुमार छठ पर्व को लेकर चार दिन पहले छुट्टी पर गांव आया था। घटना के संबंध में मृतक रंजीत कुमार के बड़े भाई धर्मवीर कुमार ने बताया कि 15 दिन पूर्व कूड़ा फेंकने के विवाद में गोतिया के लोगों से झगड़ा हुआ था। उस वक्त भी थाने में आवेदन दिया गया था। हालांकि, दोनों पक्ष के बीच समझौता हो गया था।

गला रेतकर की हत्या

परिजन ने बताया कि रंजीत कुमार गांव की गली में घूमने गया था, तभी गोतिया के लोगों ने उसकी गर्दन रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घर के सभी लोग उस समय बाजार गए हुए थे। आस-पड़ोस के लोग रंजीत को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही रहुई थाना अध्यक्ष नंदन कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। हालांकि, तब तक स्वजन रंजीत के शव को लेकर सदर अस्पताल से चले गए। थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। गोतिया पर हत्या का आरोप लग रहा है, पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा है।