विवि गिरी हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आ अधेड़ की मौत

स्थानीय रेलखंड के डुमरांव व टुड़ीगंज रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित विवि गिरी हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आ एक अधेड़ की मौत हो गई।

विवि गिरी हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आ अधेड़ की मौत
फाइल फोटो

- सीमाव विवाद का उठा था मुद्दा, कृष्णाब्रह्मपुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

स्थानीय रेलखंड के डुमरांव व टुड़ीगंज रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित विवि गिरी हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आ एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना छतनवार मठिया के समीप बुधवार की सुबह 11 बजे डाउन लाइन पर पोल संख्या 639/24 के समीप हुईं। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। 

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। रेल पुलिस ने इसे अपने क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला बताते हुए कृष्णाब्रह्म पुलिस को शव उठाने का जिम्मा सौंप दिया। इस बीच स्थानीय पुलिस व रेल पुलिस के बीच तीन घंटे तक सीमा क्षेत्रको ले विवाद होते रहा। अंत में कृष्णाब्रह्म पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा। समाचार लिखे जाने तक उक्त शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब हो कि हाल के दिनों में ट्रेन की चपेट में यात्रियों की मौत होने के बाद रेल पुलिस व घटना क्षेत्र की स्थानीय पुलिस के बीच सीमा का विवाद सामने आ रहा है।