होटल से नाबालिग श्रमिक मुक्त, मालिक पर एफआईआर

होटल से नाबालिग श्रमिक मुक्त, मालिक पर एफआईआर

केटी न्यूज/बक्सर

जिला प्रशासन ने गुरुवार को इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत उनवास बाजार में बाल श्रमिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी के आदेश पर गठित धावा दल ने बाजार स्थित एक होटल में छापेमारी कर वहां कार्यरत एक नाबालिग को मुक्त कराया। इस अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी इटाढ़ी, राजपुर, चौसा एवं चौगाई के साथ इटाढ़ी थाना पुलिस और सेवा संस्थान के प्रतिनिधि शामिल थे। धावा दल ने बताया कि मुक्त कराए गए बालक को आगे की प्रक्रिया के तहत जिला बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया जाएगा।

प्रशासन ने होटल संचालक पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही नियोजक से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बाल श्रमिक नियोजन करने वालों पर अब किसी भी सूरत में नरमी नहीं बरती जाएगी। वहीं, विमुक्त बच्चे को सरकार की विभिन्न योजनाओं से पुनर्वासित करने की तैयारी है।

उसे मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के तहत 25 हजार रुपये बैंक खाते में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा तत्काल राहत के रूप में 3 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। जिला प्रशासन ने संदेश दिया है कि बाल श्रम कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना और उन्हें शिक्षा से जोड़ना ही प्रशासन की प्राथमिकता है।