श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ने पूजा करने जा रही महिला को रौंदा, मौत
रविवार की सुबह श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन के लिए मुंडेश्वरी धाम ले जा रही एक बोलेरो ने घर से पूजा करने निकली एक महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही भागने के क्रम में बोलेरो ने पास में खड़े एक ठेला में धक्का मारते हुए ट्रक से टकरा गया।
- दुर्घटना के बाद बोलेरो सवार लोग भी हुए जख्मी, नियाजीपुर से मुंडेश्वरी धाम मंदिर जा रहे थे सभी श्रद्धालु
केटी न्यूज/बक्सर
रविवार की सुबह श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन के लिए मुंडेश्वरी धाम ले जा रही एक बोलेरो ने घर से पूजा करने निकली एक महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही भागने के क्रम में बोलेरो ने पास में खड़े एक ठेला में धक्का मारते हुए ट्रक से टकरा गया। इस हादसा में बोलेरो सवार भी जख्मी हुए है। सभी तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के नियाजपुर तिसरिया के डेरा गांव निवासी है। घटना रविवार की सुबह औद्योगिक थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर अहिरौली मोड़ की है।
मृतक महिला जानकी देवी 60 वर्ष पति जनार्दन ओझा मूलरूप से इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव के रहने वाली थी। उसका परिवार अहिरौली मोड़ के पास अवधपुरी कॉलोनी में घर बनाकर रहता है। घटना के बाद से पूरा परिवार मर्माहत हो गया। परिजनों की चिख पुकार से माहौल गमगीन हो गया था।
जबकि इस घटना में बोलेरो चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। बताया जाता है कि नियाजीपुर तिसरिया के डेरा निवासी झुना पाठक का परिवार बोलेरो गाड़ी में सवार होकर मुंडेश्वरी धाम दर्शन करने के लिए जा रहा था। इसी बीच आरा-बक्सर फोरलेन पर बोलेरो अनियंत्रित होकर पूड़ी जिलेबी बेचने वाली ठेले में जोरदार टक्कर मारते हुए जानकी को रौंद कर पास में खड़ी ट्रक से टकरा कर दुर्घनाग्रस्त हो गई। हालांकि, बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु सुरक्षित है। इस दुर्घटना में ठेला दुकानदार भरत प्रसाद गुप्ता को भी भारी क्षति पहुंची है उन्होंने बताया कि अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से वो और उनका पुत्र दोनों बाल बाल बच गए लेकिन पूरा व्यवसाय चौपट हो गया।