कृष्णाब्रह्म: कुंभ स्नान कर किशनगंज जा रही कार ने खड़ी ट्रेलर में मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, चार घायल

गुरूवार की आधी रात बकसर जिले के कृष्णाब्रह्म में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं चार लोग गंभीर रूप घायल है। जिनका इलाज सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा है। दुघर्टना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के पटना बक्सर एन एच 922 पर कठार खुर्द गांव के समीप साई हॉस्पीटल के समीप मध्य रात्रि के बाद कुंभ स्नान के बाद अपने जिले किशनगंज लौट रही थी।

कृष्णाब्रह्म: कुंभ स्नान कर  किशनगंज जा रही कार ने खड़ी ट्रेलर में मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, चार घायल

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

गुरूवार की आधी रात बकसर जिले के कृष्णाब्रह्म में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप घायल है। जिनका इलाज सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा है। दुघर्टना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के पटना बक्सर एन एच 922 पर कठार खुर्द गांव के समीप साई हॉस्पीटल के समीप मध्य रात्रि के बाद कुंभ स्नान के बाद अपने जिले किशनगंज लौट रही थी।

  थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने पुलिस के अनुसार पटना बक्सर एन एच 922 के रास्ते किशनगंज जिला के कुर्ला कोर्ट थाना क्षेत्र लोधाबारी गांव के रहने वाले छह लोग एक कार में सवार हो कर प्रयागराज से बक्सर होते हुए किशन गंज जा रहे थे। उसी दौरान सड़क पर पंचर हुए डम्भर में कार ने टक्कर मार दी जिसमें शत्रुधन राजभर की 50 वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी की मौत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते हो गई है।

वहीं जख्मी गणेश राजभर के 35 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न राजभर की मौत इलाज के दौरान बक्सर सदर अस्पतला में हो गई।व हीं जख्मी लोगों में मंटू राजभर की 50 वर्षीय पत्नी सरली देवी,गणेश राजभर की 32 वर्षीय पत्नी आशा देवी,रेनु कुमारी उम्र 23वर्ष घायल हो गयी। वहीं कार के चालक मुनारूल उम्र 35 वर्षीय भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। प्राथमिकी उपचार सदर अस्पताल में कराया गया है।  टकर इतना तेज था कि कार की इंजन के परखच्चे उड़ गए घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार सहित डम्फर को जप्त कर ली है।