जमीन बेचने के नाम पर 17.5 लाख की धोखाधड़ी, पीड़ित ने दर्ज कराया एफआईआर
- पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया पैसा मांगने पर आरोपित दे रहे जान मारने की धमकी, कॉल रिकार्डिंग भी पुलिस को दिया
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के खिरौली निवासी एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ निवासी एक मां बेटे ने 17.5 लाख रूपए ऐठ लिए, पीड़ित ने उनलोगों को एक ब्लैंक चेक भी दिया है। बावजूद वे न तो जमीन कबाला किए और न ही पीड़ित का पैसा ही लौटाए। पैसा मांगने पर जान मारने की धमकी दे रहे है।
पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित बालकृष्ण चौबे ने बताया है कि खरहाटांड की उमा द्विवेदी को पैसे की जरूरत थी तथा पुरैनी मौजा के थाना 169, खाता 31, खेसरा 22 में उसकी पांच कट्ठा जमीन है। उसी जमीन को देने का लालच दिखा उसने अपने बेटे आशीष द्विवेदी पिता स्व. प्रभाकर द्विवेदी के माध्यम से मुझसे पैसा मांगे थे।
मैने एक एकरारनामे पर 17 अगस्त 2021 को 17.5 लाख रूपए दिए थे। इसके कुछ दिन के बाद से ही मैं बाकी बचे पैसों को लेकर जमीन को कबाला करने की गुहार लगाने लगा। फरवरी 2022 में उमा ने कहा कि आप पैसों के बदले एक चेक दे दिजीए, मैं जमीन कबाला कर दूंगी। तब मैंने बिना तारीख भरे एक चेक दे दिया। लेकिन इसके बाद वे लोग जमीन को कबाला करने में आनाकानी करने लगे। बाद में मैने उनसे कहा कि जब जमीन नहीं देना है
तो मेरे पैसे ही लौटा दिजीए। इसी बात पर आशीष मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा और कहा कि तुम पैसा की बात भूल जाओ, नहीं तो जान से हाथ धो दोगे। बालकृष्ण ने बताया है कि उसके पास कॉल रिकार्डिंग मौजूद है तथा वे लोग वर्तमान में बनारस में रह रहे है। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।