तियारा बाजार में चौकीदार को बंधक बना आभूषण दुकान में चोरी के प्रयास को पुलिस ने किया नाकाम

राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में मंगलवार की रात सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देती एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात चोरों के गिरोह ने पूजा अलंकार ज्वेलर्स में चोरी का दुस्साहस किया। हालांकि पुलिस की समय पर कार्रवाई से बड़ी चोरी टल गई, लेकिन घटना ने बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

तियारा बाजार में चौकीदार को बंधक बना आभूषण दुकान में चोरी के प्रयास को पुलिस ने किया नाकाम

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में मंगलवार की रात सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देती एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात चोरों के गिरोह ने पूजा अलंकार ज्वेलर्स में चोरी का दुस्साहस किया। हालांकि पुलिस की समय पर कार्रवाई से बड़ी चोरी टल गई, लेकिन घटना ने बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।मिली जानकारी के अनुसार, कोचस निवासी राजेश सेठ की यह ज्वेलरी दुकान रोज की तरह मंगलवार शाम बंद की गई थी। देर रात बाजार सुनसान होते ही सात की संख्या में पहुंचे चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया।

इसी दौरान पास में सो रहे हरपुर गांव के चौकीदार वीरेंद्र सिंह को आहट मिली। उन्होंने साहस दिखाते हुए विरोध किया, लेकिन चोरों ने दो लोगों को आगे कर चौकीदार को काबू में ले लिया। उनके हाथ-पैर बांध दिए गए और मोबाइल फोन छीन लिया गया, ताकि कोई सूचना बाहर न जा सके।स्थिति उस समय बदली जब गश्ती के दौरान राजपुर थाना पुलिस अचानक मौके पर पहुंच गई। पुलिस वाहन देखते ही चोर गिरोह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार को रस्सियों से मुक्त कराया और उन्हें तत्काल राजपुर सीएचसी ले जाकर चिकित्सकीय जांच व उपचार कराया गया।

बुधवार सुबह घटना की खबर फैलते ही बाजार और आसपास के गांवों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानदारों और ग्रामीणों ने बताया कि महज दो सप्ताह पहले भी इसी बाजार में दो दुकानों का ताला तोड़ने का प्रयास हुआ था, जिसे तब भी चौकीदार की सतर्कता से नाकाम किया गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से व्यापारियों में भय और आक्रोश व्याप्त है।थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाकों में गहन छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों ने रात की गश्ती और बाजार सुरक्षा बढ़ाने की मांग तेज कर दी है।