बनारपुर से 69.8 लीटर अवैध शराब बरामद, तस्कर फरार
मुफ़स्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बनारपुर स्थित कर्मनाशा नदी तट से तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। पुलिस की पहुंचने से पहले तस्कर नदी के रास्ते यूपी की ओर फरार होने में सफल रहा लेकिन, पुलिस ने 69.8 लीटर शराब बरामद कर तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है।
केटी न्यूज/चौसा
मुफ़स्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बनारपुर स्थित कर्मनाशा नदी तट से तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। पुलिस की पहुंचने से पहले तस्कर नदी के रास्ते यूपी की ओर फरार होने में सफल रहा लेकिन, पुलिस ने 69.8 लीटर शराब बरामद कर तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की एक खेप कर्मनाशा नदी के रास्ते बनारपुर इलाके में उतारी जा रही है। सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी दल गठित किया गया। पुलिस टीम जैसे ही स्थल के निकट पहुंची, तस्कर गतिविधि भांपते ही नदी के रास्ते भाग निकला।

पुलिस ने मौके से 500 एमएल की कैन बीयर की चार पेटियां बरामद कीं, जिनकी कुल मात्रा 24 लीटर है। इसके अलावा 200 एमएल की देशी शराब की बड़ी खेप भी मिली, जिसकी कुल मात्रा 45.8 लीटर बताई गई है। जब्त की गई सभी शराब को थाने लाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।प्रभारी थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान की जा रही है और उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।
