झाड़ी में छुपाकर रखी गयी शराब की खेप पुलिस ने किया बरामद

झाड़ी में छुपाकर रखी गयी शराब की खेप पुलिस ने किया बरामद

केटी न्यूज/नावानगर

सोनवर्षा पुलिस ने ओपी क्षेत्र के रामनगर बाल पर एक झाड़ी में छुपाकर रखा गया महुआ शराब की खेप बरामद किया है। हालांकि शराब तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगे। चूकि झाड़ी के ईर्द-गिर्द कोई भी मौजूद नहीं था। इधर शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने तस्कर की पहचान कर लिया है। जिसमें एक महिला तस्कर अमरपुरी हाता निवासी धर्मशीला देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा तस्कर सहेन्द्र पासी की पुलिस गिरफ्तारी में जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामनगर बाल पर शराब की खेप छुपाकर रखा गया है। सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान पहुंच शराब की खोजबीन करने लगे। घंटे भर प्रयास के बाद एक झाड़ी में छुपाकर रखा गया चार बोरी पुलिस के हाथ लग गई। पुलिस ने बोरी खोलकर देखा तो उसमें प्लास्टिक की थैली महुआ शराब से भरी हुई थी। जो 105 लीटर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शराब बरामद होने के बाद पुलिस को तस्कर का सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस ने

महिला तस्कर को उसके घर से धर दबोचा। साथ ही पुलिस के पुछताछ में महिला तस्कर ने सहेन्द्र पासी के साथ शराब की खेप तस्करी करने की बात स्वीकार किया। इधर लोगों के अनुसार शराब की तस्करी के लिए रामनगर बाल तस्करों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। चूंकि रामनगर बाल सैकड़ों एकड़ जमीन में फैला हुआ है। जहां अधिकतर हिस्सों में झाड़ी है। जिससे कम लोगों का आवाजाही होती है।