डुमरांव में जदयू नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद को असामाजिक तत्वों ने पीटा, स्थानीय विधायक व समर्थकों पर लगाया आरोप
डुमरांव नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद तथा जदयू नेता धीरज कुमार की असामाजिक तत्वों ने पिटाई कर दी है। यह मामला शनिवार अहले सुबह का है जब वे अपने घर से पूजा पाठ के लिए लंगटू महादेव मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही अज्ञात असामाजिक तत्व ने लोहे के रॉड से उनके सिर तथा हाथ पर वार कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए तथा किसी तरह घर पहुंचे।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद तथा जदयू नेता धीरज कुमार की असामाजिक तत्वों ने पिटाई कर दी है। यह मामला शनिवार अहले सुबह का है जब वे अपने घर से पूजा पाठ के लिए लंगटू महादेव मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही अज्ञात असामाजिक तत्व ने लोहे के रॉड से उनके सिर तथा हाथ पर वार कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए तथा किसी तरह घर पहुंचे। इसके बाद उनके घर वाले उसे लेकर इलाज के लिए डुमरा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनके सर पर 10 टांके लगाए हैं।
जदयू नेता की निर्मम पिटाई के खिलाफ सत्तारूढ़ दल के नेताओं में आक्रोश है। जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, फुटपाथी संघ के मिंटू हाशमी, भाजयुमो के प्रांतीय नेता दीपक यादव आदि ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा दोषियों को पकड़ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग स्थानीय प्रशासन से की है। जबकि पीड़ित ने इस हमले के पीछे स्थानीय विधायक को जिम्मेदार बताया है। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद शहर में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।
वहीं डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमलोग राजनितिक सुचिता में भरोसा करते है। राजनिति में हम व हमारी पार्टी को हिंसा बर्दाश्त नही है। जदयू नेंता पर जिसने भी हमला किया है। पुलिस उन्हें जांच कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। जदयू नेता द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद व निराधार है।