नगवां में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भवन निर्माण का भूमि पूजन, ग्रामीणों में हर्ष
सिमरी प्रखंड अंतर्गत आशा पड़री पंचायत के नगवां स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह गुरुवार को पूरे विधि-विधान एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड अध्यक्ष, कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सिमरी, भगवान सिंह “त्यागी” द्वारा समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।
-- सिमरी प्रखंड के आशा पड़री पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगा नया आयाम
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी प्रखंड अंतर्गत आशा पड़री पंचायत के नगवां स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह गुरुवार को पूरे विधि-विधान एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड अध्यक्ष, कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सिमरी, भगवान सिंह “त्यागी” द्वारा समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।इस अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन उपस्थित रहे।वहीं विशिष्ट अतिथियों में सिमरी पश्चिम के जिला पार्षद प्रतिनिधि सुनील सिंह, पूर्व जिला पार्षद एवं सिमरी मध्य के भावी जिला पार्षद प्रत्याशी विजय मिश्रा, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक, समाजसेवी रासबिहारी दुबे, भाजपा जिला महामंत्री विनोद राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इसके अलावा कार्यक्रम में राजाराम पांडे, अशोक लाल, अनु तिवारी, पूर्व उप प्रमुख चंदन कुंवर, बलिहार बीडीसी अंगद सिंह, दुल्लहपुर बीडीसी प्रतिनिधि डी.एन. सिंह, पूर्व शिक्षक जय मंगल सिंह, विंध्याचल सिंह, मझवारी बीडीसी प्रतिनिधि रोहित श्रीवास्तव, बलिहार पंचायत अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मिश्रा, पड़री पंचायत अध्यक्ष कन्हैया तिवारी समेत बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण शामिल हुए।भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण से नगवां एवं आसपास के गांवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। प्राथमिक उपचार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, नियमित जांच और दवाओं की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिलने से ग्रामीणों को अब दूर के अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।मुख्य अतिथि ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें और कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में परेशान न हो। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर इसी दिशा में एक मजबूत कदम है। वहीं भगवान सिंह “त्यागी” ने कहा कि भवन निर्माण कार्य को गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द आम जनता को इसका लाभ मिल सके।कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पहल बताते हुए प्रसन्नता जताई और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया।

