डुमरांव के साफाखाना रोड से 500 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट, तस्कर फरार
- गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया छापेमारी
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के साफाखाना रोड स्थित अनुसूचित जाति बस्ती में गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया। इस दौरान एक जमीन को खोद पुलिस ने वहां से बरामद 500 लीटर जावा शराब ( अर्द्धनिर्मित शराब ) को जमीन पर गिरा विनष्ट कर दिया। वही पुलिस के आने की सूचना मिलते ही तस्कर घर छोड़ फरार हो
गए। पुलिस को उक्त जमीन के अंदर महुआ शराब बनाने के लिए रखे गए 25-30 प्लास्टिक के गैलन भी मिले है। छापेमारी की कार्रवाई थानाध्यक्ष अनिशा राणा के नेतृत्व में चलाया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों की शिनाख्त कर ली गई है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वही पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि इसके पहले भी साफाखाना रोड से शराब निर्माण की पुष्टि हो चुकी है। शहर के पॉश इलाके में शामिल इस बस्ती से शराब निर्माण की पुष्टि होने से कई सवाल खड़े हो रहे है।