चक्की में भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

अनुमंडल के भरियार ( चक्की ) ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र के चक्की लक्ष्मण डेरा के पास एक शराब तस्कर को शराब की खेप के साथ पकड़ा है। जबकि उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा खेत के रास्ते भागने में सफल रहे।

चक्की में भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

- डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी, पुलिस से बचने के लिए खेत के रास्ते जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने दौड़ाकर एक को पकड़ा

केटी न्यूज/डुमरांव

अनुमंडल के भरियार ( चक्की ) ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र के चक्की लक्ष्मण डेरा के पास एक शराब तस्कर को शराब की खेप के साथ पकड़ा है। जबकि उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा खेत के रास्ते भागने में सफल रहे। तस्कर के पास से बंटी बबली देसी ब्रांड का 14 पेटी तथा दबंग ब्रांड का दो पेटी शराब बरामद किया है। जिसका कुल वजन 144 लीटर बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव का गोविंद चौधरी है। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने गुरूवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भरियार ओपी पुलिस को सूचना मिली थी कि अरक के कुछ शराब तस्कर रात के अंधेरे में यूपी से शराब की खेप लेकर खेत के रास्ते आते है तथा उसकी इलाके में सप्लाई करते है। ओपी प्रभारी संजय पासवान ने इसकी सूचना डीएसपी को दी। डीएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर रात में ही चक्की भोला डेरा के बर के पास पुलिस तस्करों की टोह में तैनात हो गई। गुरूवार की अहले सुबह करीब चार बजे चार लोग अपने सर पर थैला रख आते दिखाई दिए, जो सड़क छोड़ खेत के रास्ते चल रहे थे। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ाया तो तीन अपना थैला फेक भाग निकले, जबकि एक पकड़ा गया। डीएसपी ने कहा कि भागने वाले तीनों तस्करों की पहचान कर ली गई है। इस संबंध में चार के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तस्कर को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्हंे भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी अफाक के साथ भरियार ओपी प्रभारी मौजूद थे।