सिमरी : डोमन झखरा नदी से बरामद हुई युवक की सिर कटी लाश, घंटो उलझी रही दो थानों पुलिस

शनिवार को सिमरी व कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके बड़का में एक 30-35 वर्षीय युवक का सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक का शव बड़का ढकाईच गांव के उत्तर तथा दुरासन गांव के दक्षिण से बहने वाली डोमन झखरा नदी के किनारे पड़ा था। वह इलाका काफी सुनसान है तथा उधर लोगों की बहुत कम आवाजाही होती है

सिमरी : डोमन झखरा नदी से बरामद हुई युवक की सिर कटी लाश, घंटो उलझी रही दो थानों पुलिस

- चार पांच दिन पहले युवक की हत्या करने की जताई जा रही है आशंका, शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम करवा रही है सिमरी पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार को सिमरी व कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके बड़का में एक 30-35 वर्षीय युवक का सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक का शव बड़का ढकाईच गांव के उत्तर तथा दुरासन गांव के दक्षिण से बहने वाली डोमन झखरा नदी के किनारे पड़ा था। वह इलाका काफी सुनसान है तथा उधर लोगों की बहुत कम आवाजाही होती है। इसकी जानकारी मिलते ही ही सिमरी व कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद को लेकर देर तक उलझी रही। बाद में सिमरी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा। समाचार लिखे जाने तक युवकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वह जिंस का पैंट पहने हुए था इसके अलावे उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं मिला। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चार-पांच दिन पहले उसकी हत्या की गई है। शव से बदबू निकल रहा था। बदबू के आधार पर ही खेतों में काम करने वाले किसानों को इसकी जानकारी हुई। किसानों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सिमरी थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है। वही उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव की शिनाख्त के लिए उसे 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि आस पास के थानों तथा सोसल साइटों पर उसकी तस्वीर साझा कर पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। वही घटना को ले क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।