भारी मात्रा में हथियार के साथ छह अपराधी गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
- स्कार्पियों वाहन से 315 बोर के तीन व 12 बोर के एक रायफल, 58 कारतूस व 2 खोखा बरामद
- गुप्त सूचना पर बगेन गोला थाना क्षेत्र के फफदर मोड़ से पुलिस को मिली सफलता
केटी न्यूज/बक्सर
डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस ने हथियारों के जखीरा के साथ कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 315 बोर की तीन तथा 12 बोर की एक एकनाली बंदूक समेत कुल चार असलहे तथा 58 जिंदा कारतूस व दो खोखा मिले है। पुलिस ने उनकी स्कार्पियो वाहन भी जब्त कर ली है। रविवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को सूचनना मिली कि मुरार थाना क्षेत्र से एक स्कार्पियो में सवार हो कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहे है। इस सूचना पर तत्काल डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में उक्त स्कार्पियो वाहन की घेराबंदी करवाई गई। बगेन गोला थाना क्षेत्र के फफदर गांव के पास पुलिस ने उक्त स्कार्पियो को पकड़ा। उसमें कुल छह लोग सवार थे।
जिनके पास से चार एकनाली रायफल, 58 जिंदा कारतूस व दो खोखा मिला। गिरफ्तार अपराधियों में धनसोई थाना क्षेत्र के चकिया टोला के संजय कुमार पिता सहदेव सिंह, ककरिया के सत्येन्द्र सिंह पिता विश्राम सिंह तथा कथराई गांव के शक्ति कुमार पिता स्व. अवधेश सिंह, रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के नउआ गांव के जयराम राम पिता जीउत राम तथा धासा गांव के प्रमोद कुमार पिता रामयश राम तथा सिकरौल थाना क्षेत्र के चमीला गांव के सुदामा सिंह पिता स्व. सुकुन सिंह शामिल है।
इनमें सत्येन्द्र व जयराम ने बताया कि बरामद हथियारों में 315 बोर की एक-एक रायफल का लाइसेंस इनके नाम पर है, जबकि दो अन्य हथियारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकें। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। वही स्कार्पियो बीआर 03 पीए 7387 को भी जब्त कर लिया गया है।
उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में बगेन गोला थानाध्यक्ष मो. अतहर रब्बानी, पुअनि विश्वकर्मा यादव तथा बगेन थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे। एसपी ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।