राजपुर कार सहित भारी संख्या में देशी-विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

राजपुर पुलिस ने निकृष कठजा पथ पर छापेमारी के दौरान एक लग्जरी कार के साथ भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब की खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वही, बाइक, लग्जरी कार व शराब को जब्त कर लिया गया।

राजपुर कार सहित भारी संख्या में देशी-विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

केटी न्यूूज/राजपुर  

राजपुर पुलिस ने निकृष कठजा पथ पर छापेमारी के दौरान एक लग्जरी कार के साथ भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब की खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वही, बाइक, लग्जरी कार व शराब को जब्त कर लिया गया। एसडीपीओ धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की यूपी से एक लग्जरी कार पर शराब की खेप बिहार में पहुंचाई जा रही है।

जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ टीम गठित कर गुप्त तरीके से संबंधित इलाके में नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी गई। इसके बाद निकृष कठजा मुख्य पथ पर पुलिस पहुंच कर वहां रात को तलाशी कर रही थी। तभी इस रास्ते से उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही एक बाइक को रोका गया। जिस पर दो लोग सवार थे। पुलिस को देखते ही यह दोनों बाइक छोड़ कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ की गई।

जिनसे भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर आ रही कार की जानकारी दी गई। इनके बताने के अनुसार कुछ देर बाद एक लग्जरी कार आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर उस पर सवार दो व्यक्ति गाड़ी रोककर भागने लगे। जिसमें से पुलिस ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जबकि, दूसरा अंधेरे का फायदा उठा भाग गया। डीएसपी ने बताया कि उक्त कार से पकड़ा गया तस्कर रोहतास जिला निवासी नटवार थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पिता शेषनाथ सिंह है, जबकि, बाइक सवार युवक डिहरी गांव निवासी श्याम सुंदर पासवान पिता नंद पासवान एवं मनु कुमार पिता लालवृक्ष चौधरी है। वही, फरार कार चालक राजू कुमार है

जो सासाराम के लालगंज का रहने वाला है। इसके खिलाफ पुलिस द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार तस्करों के पास से 14 कॉर्टन में बंद ग्रीन व्हिस्की, रॉयल चौलेंज सेलेक्ट प्रीमियम एवं अन्य विदेशी शराब सहित कुल 137 लीटर शराब, एक लग्जरी गाड़ी, एक बाइक को बरामद किया गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। जहा इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी।