सीएम के आगवानी को सजधजकर तैयार हुआ राजपुर, आज सुबह 10 बजे होगा आगमन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बक्सर में होंगे। वे जिले के राजपुर प्रखंड के देवढ़िया पंचायत के सैंथू पोखर गांव के समीप स्थित खेल मैदान में सुबह 10 बजे हेलीकाप्टर से लैंड करेंगे। राजपुर प्रखंड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। एक दिन पूर्व से ही गांव-गांव में रौनक का माहौल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर 10 बजे सैंथू पोखर, ग्राम पंचायत देवढ़िया के पास बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरेगा।

-- राजपुर में 1 घंटा 20 मिनट रूकेगे सीएम, तैयारी पूरी, चाक-चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था, किले में तब्दील हो गया है कार्यक्रम स्थल
-- विकास योजनाओं की सौगात देने के साथ ही कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करंेगे सीएम
-- मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब है राजपुर के ग्रामीण
केटी न्यूज/बक्सर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बक्सर में होंगे। वे जिले के राजपुर प्रखंड के देवढ़िया पंचायत के सैंथू पोखर गांव के समीप स्थित खेल मैदान में सुबह 10 बजे हेलीकाप्टर से लैंड करेंगे। राजपुर प्रखंड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। एक दिन पूर्व से ही गांव-गांव में रौनक का माहौल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर 10 बजे सैंथू पोखर, ग्राम पंचायत देवढ़िया के पास बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरेगा।
सीएम के आगमन के साथ ही राजपुर प्रखंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में करीब 10.05 बजे से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अभिवादन के बाद मुख्यमंत्री विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण करेंगे। महिला संवाद भी इस मौके पर आयोजित है, जिससे महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
-- जनसभा को करेंगे संबोधित
कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री करीब 10.40 बजे नायरा पेट्रोल पंप के पास बने विशाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अभिवादन के बाद मुख्यमंत्री अपने संबोधन में विकास योजनाओं की सौगात देंगे। उम्मीद है कि वे क्षेत्र की सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी कई परियोजनाओं पर बड़े ऐलान करेंगे।
-- चुनावी जोश भी बढ़ाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जदयू और एनडीए कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। स्थानीय नेताओं का मानना है कि इस कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर नई ऊर्जा का संचार होगा। जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाकर कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया है।
-- ग्रामीणों में झलक पाने की बेताबी
वहीं, देवढ़िया पंचायत के अलावे प्रखंड क्षेत्र के अन्य गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को देखने आएंगे। पूर्व संध्या से ही लोगों की बेताबी देखने को मिल रही है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी अपने-अपने स्तर पर तैयारी में लगे हैं। कई जगहों पर लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने प्रिय नेता को पास से देखने के लिए बेताब हैं।
-- भोजपुर के लिए रवाना होंगे
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का काफिला राजपुर से 11.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा वापस हेलीपैड पहुंचेगा और 11.25 बजे भोजपुर के लिए रवाना हो जाएगा। इस अल्प प्रवास के बावजूद राजपुरवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।राजपुर में मुख्यमंत्री का यह दौरा विकास योजनाओं की सौगात, कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश और ग्रामीणों की उत्सुकता इन तीनों का संगम बनने जा रहा है।
-- किले में तब्दील हो गया है कि कार्यक्रम स्थल
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुख्यमंत्री की स्पेशल एसपीजी के अलावे एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में इस बार सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता की गई हैं, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सकें।स्थानीय प्रशासन सीएम के पिछले दौरे को ध्यान में रख तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के तीनों कार्यक्रम स्थल सहित मार्गो में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है।