बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान, वसूले 7.90 लाख रूपए जुर्माना
जिले में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार की रात 9 बजे से 11.30 बजे तक सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। यह छापेमारी अभियान डुमरांव, नावानगर, गोलंबर, जासो-नदाव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों पर संयुक्त रूप चलाया गया था।
- डीएम एसपी के नेतृत्व में जिले के कई जगहों पर हुई छापेमारी, शामिल रहे कई वरीय पदाधिकारी, ट्रक चालकों में मचा रहा हड़कंप
केटी न्यूज/बक्सर
जिले में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार की रात 9 बजे से 11.30 बजे तक सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। यह छापेमारी अभियान डुमरांव, नावानगर, गोलंबर, जासो-नदाव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों पर संयुक्त रूप चलाया गया था।
संयुक्त छापामारी के दौरान खनन विभाग द्वारा गीला बालू लदे दो ट्रक, बिना ढंके हुए सात ट्रक एवं एक ओवरलोडेड लघु खनिज का परिवहन करते हुए वाहन को जब्त किया गया है। इस दौरान अवैध खनन व परिचालन में संलिप्त इन वाहन मालिकों पर खनन विभाग द्वारा लगभग 2.30 लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया गया। वही परिवहन विभाग ने कुल 106 गाड़ियों से 5.60 लाख रूपये की राशि वसूली की गई। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से एनएच पर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था।
शहर में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश रोके
इस दौरान डीएम ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि सुबह सात बजे के बाद भी राजपुर-चौसा-जेल पइन होते हुए भारी वाहनों का शहर में परिचालन हो रहा है, जिससे प्रायः जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। डीएम ने इस पर नाराजगी जताई तथा सदर एसडीएम व डीएसपी के साथ ही
पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर को निर्देश दिया कि सुबह पांच बजे सक्रिय हो सरेंजा, बसही के पास भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करना रोकना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध खनन एवं परिवहन विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
संयुक्त छापामारी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर व डुमरांव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर, मोटरयान निरीक्षक, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक, खनन निरीक्षक, सभी संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे।
जाम की समस्या का शीघ्र निकाला जाएगा स्थायी समाधान
डीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान शुक्रवार को कहा एनएच पर हर दिन लगने वाले जाम के स्थायी हल का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बक्सर जिला की सीमा यूपी के बलिया जिला से लगी है। जिस कारण हर दिन बड़े पैमाने पर ट्रकों का परिचालन होता है। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए बलिया जिला प्रशासन से भी बातचीत की जा रही है। इसके लिए कई योजनाएं बनाई गई है।
जल्दी ही जाम की समस्या का स्थायी समाधान खोज लिया जाएगा। वही डीएम ने कहा कि बालू के अवैध परिचालन, खनन व भंडारण के खिलाफ जिलेभर में सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानक की अनदेखी कर राजस्व को क्षति पहुंचाने वाले ट्रक चालकों से जुर्माना वूसला जाएगा।
पूरे दिन लग रहा है जाम
बता दें कि एनएच 922 पर जाम की समस्या काफी गंभीर हो गई है। आलम यह है कि इस पथ पर सड़क के एक लेन में पूरे दिन जाम लग रहा है। जिस कारण वाहन चालकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। वही, एनएच पर बेतरतीब ढंग से ट्रकों के खड़ा रहने से आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है।
जनवरी महीने में अबतक दर्जनों लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके है। एनएच पर होने वाली अधिकांश दुर्घटनाएं एक लेन में ट्रकों के खड़ा रहने के कारण हो रही है। जिससे वाहन चालकों में भी आक्रोश है। हालांकि, डीएम के आश्वासन के बाद अब इस बात की उम्मीद जगी है कि जल्दी ही इस समस्या का स्थायी हल निकल जाएगा।