मकर संक्रांति से शब-ए-बारात तक शांति और सुरक्षा का खाका तैयार

आगामी पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) एवं शब-ए-बारात के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, सफाई और यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई।

मकर संक्रांति से शब-ए-बारात तक शांति और सुरक्षा का खाका तैयार

-- डीएम साहिला की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक, गंगा घाटों से लेकर विसर्जन जुलूस तक सख्त निगरानी के निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

आगामी पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) एवं शब-ए-बारात के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, सफाई और यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई।बैठक में बताया गया कि मकर संक्रांति 14 व 15 जनवरी तथा मौनी अमावस्या 18 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी।

मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना रहती है।इसे देखते हुए नगर परिषद बक्सर को गंगा घाटों की विशेष साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, बैरिकेटिंग, खतरनाक घाटों की पहचान तथा गोताखोर व नाविकों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं यातायात प्रभारी को यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचा जा सके।

वहीं, जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी को पर्व-त्योहारों के दौरान दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य समारोह किला मैदान बक्सर में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा पंडालों की स्थापना को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर व डुमरांव को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि पूजा पंडालों के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत की जाए तथा सभी कोचिंग संचालकों के साथ बैठक कर युवाओं को अनुशासित रखने की पहल की जाए। जबरन चंदा वसूली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अश्लीलता पर सख्त रोक लगाने का निर्देश देते हुए इसकी विशेष निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरस्वती पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे और अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, सभी थानाध्यक्षों को विसर्जन जुलूस के रूट का पूर्व से भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों का निर्माण सुनिश्चित करने तथा विसर्जन के समय गोताखोर व नाविकों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी संबंधित अंचल अधिकारी व नगर परिषद को सौंपी गई।विद्युत सुरक्षा को लेकर कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल बक्सर को विद्यालयों के आसपास एवं विसर्जन मार्गों में विद्युत तारों की समीक्षा कर समय रहते दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा नगर परिषद बक्सर व डुमरांव क्षेत्र में अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने तथा कब्रिस्तानों के आसपास साफ-सफाई व रोशनी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया।बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि जिले में पर्व-त्योहार शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ मनाए जा सकें।