ओलंपिक पदक लाने के लिए मशाल प्रतियोगिता की सफलता जरूरी - शारिक अशरफ
शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित मशाल खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शिक्षकों तथा अन्य कर्मियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड स्तरीय शारीरिक शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक का जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को एमपी उच्च विद्यालय परिसर में लगभग 401 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
- मशाल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जारी है प्रशिक्षण, दूसरे दिन प्रशिक्षण में शामिल हुए 401 कर्मी
केटी न्यूज/बक्सर
शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित मशाल खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शिक्षकों तथा अन्य कर्मियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड स्तरीय शारीरिक शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक का जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को एमपी उच्च विद्यालय परिसर में लगभग 401 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। आज प्रखंड डुमरांव, केसठ, चौगाई व इटाढ़ी के खेल शिक्षक को प्रशिक्षित किया गया। बता दें कि मशाल प्रतियोगिता अंडर 14 और अंडर 16 के विद्यार्थी खिलाड़ियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत आगामी ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का चयन करना तथा छात्रों में छिपी प्रतिभा की खोज करना है। प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न पांच विधाओं का आयोजन होना है, जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, साइकिलिंग और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी खेल में अपनी भागीदारी और हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मोहम्मद शारिक अशरफ ने अपने संदेश में कहां कि इसको धरातल पर उतरने के लिए आप सभी अपने सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा के संभाग प्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह ने प्रतियोगिता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर छिपी नैसर्गिक गुण की तलाश के साथ-साथ आगामी ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रशिक्षण को आगे करना है। छात्र खेल से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य हो पाएंगे, क्रिकेट बाल थ्रो, लंबी कूद होगी। जो विद्यालय सीआरसी, बीआरसी ज़िला और राज्य स्तर पर होगी। उन्होंने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में बक्सर जिला अग्रणी भूमिका निभाए, इसका प्रयास सभी को करना है। दूसरे दिन के प्रशिक्षण के दौरान मंच संचालन डॉ. मनीष कुमार शशि ने किया। मौके पर खेल प्रशिक्षक व्याख्याता आलोक कुमार सिंह, अशोक कुमार, सतेन्द्र कुमार, मोहम्मद मुस्लिम, आकांक्षा यादव, अश्विनी कुमार राय, सुरेंद्र कृष्ण, मोहन सिंह, संजय कुमार सिंह, भीम कुमार, मनीष कुमार, राजेश रंजन उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।