घुड़दौड़ में मोतीहारी के घोड़ो का रहा जलवा, पहले दो स्थानों पर जमाया कब्जा

घुड़दौड़ में मोतीहारी के घोड़ो का रहा जलवा, पहले दो स्थानों पर जमाया कब्जा

- जयनाथ महर्षि उपमन्यु प्लस टू विद्यालय परिसर में शुरू हुआ तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

केटी न्यूज/सिमरी 

नियाजीपुर स्थित जयनाथ महर्षि उपमन्यु प्लस टू विद्यालय में गुरूवार को तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें मोतीहारी के घोड़ो ने पहले दो स्थानों पर कब्जा जमाया जबकि तीसरे स्थान पर बिहार केशरी विवेका पहलवान के घोड़े ने बाजी मारी। प्रतियोजित में यूपी, बिहार, झारखंड के अलावे अन्य प्रदेशों के कुल 70 घोड़े रेश में शामिल हुए थे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले घुड़सवार को ट्राफी दी गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार केसरी विवेक पहलवान ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता राज्य के हर जिले व गांवों में होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि सुभाष राय ने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति को साधुवाद दिया। मौके पर अजय सिंह महावीर पूजा समिति के अध्यक्ष इकराम पाठक, सचिव उमाशंकर पाठक, रवि शंकर पाठक, अभय पाठक, मनोज पाठक, मारकंडे पाठक, हरेंद्र पाठक, संजय पाठक सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।