दो माह की गर्भवति बहू की धारदार हथियार से बहू की गलाकाट कर हत्या

दो माह की गर्भवति बहू की धारदार हथियार से बहू की गलाकाट कर हत्या

केटी न्यूज/पटना 

दो माह की गभर्वती बहू की तेज धार हथियार से ससूर व सास ने गलाकाट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। परन्तु ने ससुर सुरेंद्र यादव भागने में सफल हो गया। वहीं सास प्रेमा देवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मार्मिक घटना जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधूर गांव की है। मृतका की पहचान त्रिवेणी यादव की 25 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में सास प्रेमा देवी ने पुलिस को बताया कि एक रिश्तेदार लम्बे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बहू संगीता देवी उससे बात करती थी। इससे गुस्से में आकर मेरे पति ने उसकी हत्या कर दी। गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण कुमार ने बकहा कि आरोपी ससुर सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।