छपरा में चुनावी रंजीश में मारी तीन लोगों को गोली एक की मौत, रोहणी अचार्या के पहुंची पर हुआ था बबाल

छपरा में चुनावी रंजीश के कारण तीन लोगों को गोलीमारी गई है। जिसमे एक की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना के बाद इलाके में भयंकर तनाव है

छपरा में चुनावी रंजीश में मारी तीन लोगों को गोली एक की मौत, रोहणी अचार्या के पहुंची पर हुआ था बबाल

केटी न्यूज/पटना

छपरा में चुनावी रंजीश के कारण तीन लोगों को गोलीमारी गई है। जिसमे एक की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना के बाद इलाके में भयंकर तनाव है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इंटरनेट सेवा भी बंद होने की आशंका बताई जा रही है। घटना मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलपा भिखारी चौक के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

मृतक की पहचान चंदन राय के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान गुड्डू रायए मनोज राय के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार की देर शाम मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी। राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद स्थानीय वोटर आक्रोशित हो गए थे। जिसके बाद राजद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में बकझक और पत्थर बाजी हो गई थी।

जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। बावजूद इसके तनाव की स्थिति बनी हुई थी। आज मंगलवार को दोबारा से दोनों गुट आपस में भीड़ गए। दोनों गुट में गोलीबारी हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई हैए तीन लोग घायल हो गए। वहीं सारण एसपी गौरव मंगला ने कहा कि कल प्रत्याशी की उपस्थिति में राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी।

जिसके प्रतिक्रिया में आज गोलीबारी हुई है। जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है। एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों को पटना रेफर किया गया है। बदमाशों की पहचान कर की जा रही है।