ट्रांस जेंडरों के विकास के बिना नहीं पूरी होगी विकसित समाज की कल्पना - न्यायाधीश

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार ट्रांस जेंडर के एकीकरण पुनर्वास एवं न्याय तक पहुंच की योजना 2023 के अंतर्गत सितारा 2023 की विस्तृत जानकारी देने के लिए शनिवार को जिले के ट्रांसजेंडरों के साथ विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश नेहा दयाल ने एक बैठक की।

ट्रांस जेंडरों के विकास के बिना नहीं पूरी होगी विकसित समाज की कल्पना - न्यायाधीश

- ट्रांसजेंडरों के विकास व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की तेज होगी कवायदें, हर महीने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में आयोजित होगी बैठक

- ट्रांसजेंडरों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार ट्रांस जेंडर के एकीकरण पुनर्वास एवं न्याय तक पहुंच की योजना 2023 के अंतर्गत सितारा 2023 की विस्तृत जानकारी देने के लिए शनिवार को जिले के ट्रांसजेंडरों के साथ विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश नेहा दयाल ने एक बैठक की।

इस बैठक में ट्रांसजेंडरों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।न्यायाधीश ने उन्हें बताया कि अब प्रत्येक महीने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों के साथ ट्रांसजेंडरों के विकास, शिक्षा तथा उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बैठक की जाएगी।

इस बैठक में उनके समुचित विकास, शिक्षा से जोड़ने, उनके वैकल्पिक रोजगार समेत कई बिंदुओं पर चर्चा होगी तथा ट्रांसजेंडरों के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें दिलवाया जाएगा। सचिव ने बताया कि ट्रांस जेंडर भी समाज के अभिन्न अंग है, उनके विकास के बिना समाज को विकसित बनाने की सोंच अधूरी रह जाएगी।

इस कारण उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना जरूरी है। न्यायाधीश ने बताया कि ट्रांस जेंडरों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने, उनके पुनर्वास, रोजगार, शिक्षा आदि के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ उठा ट्रांस जेंडर अपनी स्थिति को सुधार सकते है तथा वे भी आत्मनिर्भर बन समाज को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकते है।

मौके पर उपस्थित ट्रांसजेंडरों ने इस प्रयास के लिए न्यायाधीश के प्रति आभार जताया तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी पा खुशी जताई।

बैठक में रुपा, गुनगुन, पपिया, तान्या आदि ट्रांसजेंडरों के साथ चीफ, एलईडीसीएस विनय कुमार एवं डिप्टी चीफ एलईडीसीएस कुमार मानवेन्द्र भी उपस्थित थे।