पुलिस की तत्परात से जयपुर जैसी ब्लास्ट होने से बचा बक्सर , एलपीजी गैस टैंकर में हो रहे रिसाव कराया साइड़
डुमरांव में पुलिस की समझदारी व तत्परता से जयपुर ब्लास्ट जैसी घटना की पुनरावृति होते होते रूकी। दरअसल दीघा स्थित गैस प्लांट से गैस फिल करा एक टैंकर यूपी में डिलेवरी देने जा रहा था। इस दौरान नया भोजपुर ओपी अंतर्गत एनएच 922 पर पुराना भोजपुर से आगे बढ़ते ही इस टैंकर में रिसाव होने लगा था। गैस के गंध मिलते ही लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नया भोजपुर ओपी पुलिस को दी। ओपी प्रभारी ने गश्ती दल के माध्यम से उक्त टैंकर को नवाडेरा के पास रूकवाया, इस दौरान खुद ओपी प्रभारी भी वहां पहुंच गए।
डुमरांव में पुलिस की तत्परता से टली जयपुर ब्लास्ट जैसी घटना, गैंस टैंकर में हो रहा था रिसाव
- नया भोजपुर ओपी पुलिस ने टैकर की अस्थायी मरम्मत करवा एनएचएआई के वहान से स्कार्ट करा वापस प्लांट लौटाया
- गीधा से गैस फिल कर यूपी जा रहा था टैंकर, नवाडेरा के पास एनएच पर रिसाव की मिली थी पुलिस को जानकारी
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में पुलिस की समझदारी व तत्परता से जयपुर ब्लास्ट जैसी घटना की पुनरावृति होते होते रूकी। दरअसल दीघा स्थित गैस प्लांट से गैस फिल करा एक टैंकर यूपी में डिलेवरी देने जा रहा था। इस दौरान नया भोजपुर ओपी अंतर्गत एनएच 922 पर पुराना भोजपुर से आगे बढ़ते ही इस टैंकर में रिसाव होने लगा था। गैस के गंध मिलते ही लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नया भोजपुर ओपी पुलिस को दी। ओपी प्रभारी ने गश्ती दल के माध्यम से उक्त टैंकर को नवाडेरा के पास रूकवाया, इस दौरान खुद ओपी प्रभारी भी वहां पहुंच गए।
पुलिस ने तत्काल आस पास मौजूद होटल तथा दुकानों को बंद कराया और वाहनों को भी एनएच से हटवा सड़क खाली करा दिया तथा उक्त जगह की घेराबंदी करा परिचालन को कुछ देर के लिए रोक दिया। एहतियात के तौर पर फायर बिग्रेड व एंबुलेंस को भी बुलाया गया। इसके बाद रिसाव वाले जगह की अस्थाई तौर पर मरम्मत करा रिसाव बंद कराया गया। जिसके बाद बाद पुलिस ने एनएचएआई के गश्त वाहन से स्कॉर्ट कराते हुए उक्त टैंकर को वापस गीधा भेजा गया।
इस दौरान एनएच 922 पर वाहन चला रहे वाहन चालकों तथा आस पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। टैंकर से रिसाव के कारण आस पास के वातावरण में गैस की गंध मिल रही थी। जिस कारण लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहमें हुए थे, लेकिन पुलिस की फौरी कार्रवाई ने इस पर लगाम लगा दिया। बता दें कि यदि पुलिस सक्रियता नहीं दिखाई होती तो यहां भी जयपुर जैसा ब्लास्ट हो सकता था, जिसमें कई जाने जा सकती थी। बहरहाल पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।
शहर के बीच से गुजरते है गैस लदे वाहन
दूसरी तरफ डुमरांव में भी शहर के बीच से गैस सिलेंडर लदे वाहन गुजरते है। जबकि नियमों के तहत भीड़ वाले इलाके से गैस सिलेंडर लदे वाहनों को ले जाने की मनाही है, बावजूद डुमरांव में इस नियम का धड़ल्ले से माखौल उड़ाया जा रहा है तथा स्टेशन रोड जैसे सघन आबादी वाले इलाके से होकर ही गैस लदे सिलेंडर लदे वाहन गुजरते है।
कहते है ओपी प्रभारी
टैंकर से गैस रिसाव की सूचना मिलते ही तत्काल उसे रोक तथा इलाके को खाली करा उसकी अस्थाई मरम्मत कराई गई। मरम्मत के बाद उसे एनएचएआई के गश्त वाहन के स्कॉर्ट में वापस गीधा गैस प्लांट भेजा गया। - मनीष कुमार, ओपी प्रभारी, नया भोजपुर ओपी