बच्चों के विवाद कपड़ व्यवसायी को पीटा, हालत गंभीर, रेफर, एक अन्य जख्मी

बच्चों के विवाद में शनिवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यवसायी की जमकर पिटाई कर दी, यही नहीं बल्कि उसे बचाने आए उसके सहयोगी को भी मारकर जख्मी कर दिया गया। घटना चतुरशालगंज इलाके की है। बाद में आरोपित आराम से भाग निकले। इधर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी कपड़ा व्यवसायी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बच्चों के विवाद कपड़ व्यवसायी को पीटा, हालत गंभीर, रेफर, एक अन्य जख्मी

केटी न्यूज/डुमरांव

बच्चों के विवाद में शनिवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यवसायी की जमकर पिटाई कर दी, यही नहीं बल्कि उसे बचाने आए उसके सहयोगी को भी मारकर जख्मी कर दिया गया। घटना चतुरशालगंज इलाके की है। बाद में आरोपित आराम से भाग निकले। इधर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी कपड़ा व्यवसायी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मारपीट की घटना मंे उसका एक हाथ टूट गया है, जबकि उसके सहयोगी का भी सर फटा है। सभी आरोपित नंदन गांव के रहने वाले है। 

मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव के वार्ड 26 निवासी शेर मोहम्मद उर्फ राजाबाबू शहीद गेट के पास रेडीमेड की दुकान चलाते है। उनके भतीजे के साथ नंदन के एक युवक का विवाद हुआ था। इसके बाद शनिवार को वे अपने ही मोहल्ले के सहयोगी विनोद कुमार पासी के साथ किसी काम से अनुमंडल कार्यालय की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चतुरशालगंज के पास पहले से घात लगाए आरोपितो ने उनकी बाइक रूकवा जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आए सहयोगी विनोद को भी आरोपितों ने नहीं छोड़ा। घटना के बाद पीड़ित पक्ष काफी आक्रोशित था। 

इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था। थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत ने बताया कि जख्मी लोगों का इलाज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।