केटी न्यूज़, पटना। पटना में बुधवार को कॉलेज जा रही एक छात्रा को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल डाला। इस हादसे में छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर वहां से फरार हो गया। घटना परसा के बाजार थाना अंतर्गत टरंवा गांव के पास की है।
इस घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो गए। ग्रामीणों ने परसा मसौढ़ी मार्ग को जमकर जमकर प्रदर्शन किया और हाइवा में आग लगा दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही परसा बाजार समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मृतका की पहचान मौला बुद्धू चक निवासी जमीन व्यापारी शशि सिंह की बेटी जिमी रानी (15) के रूप में की गई। जिमी बुधवार को अपने घर से सुबोध महिला कॉलेज, परसा जा रही थी। टरंवा के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने जिमी रानी को कुचल डाला।