डुमरांव चैलेंजर ट्राफी, रोहतास ने मेजबान डुमरांव की उम्मीदों पर फेरा पानी

स्थानीय राज हाई स्कूल के खेल मैदान में संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के तत्वावधान में चल रहे एक लाख एक हजार रूपए की इनामी चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार को मेजबान डुमरांव व रोहतास की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें रोहतास की टीम 33 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया, जहां शनिवार को उसका मुकाबला तीसरे क्वार्टर फाईनल में जीत दर्ज करने वाली पटना की टीम से होगा।

डुमरांव चैलेंजर ट्राफी, रोहतास ने मेजबान डुमरांव की उम्मीदों पर फेरा पानी

- डुमरांव को 33 रन से पराजित कर रोहतास ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

- चौथे क्वार्टर फाईनल मुकाबले में रहा गंेदबाजों का दबदबा

- प्रसिद्ध डॉक्टर शैलेश श्रीवास्तव ने किया मैच का उद्घाटन, मौजूद रहे संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के सह निदेशक शुभम सिंह

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय राज हाई स्कूल के खेल मैदान में संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के तत्वावधान में चल रहे एक लाख एक हजार रूपए की इनामी चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार को मेजबान डुमरांव व रोहतास की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें रोहतास की टीम 33 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया, जहां शनिवार को उसका मुकाबला तीसरे क्वार्टर फाईनल में जीत दर्ज करने वाली पटना की टीम से होगा।

मैच में रोहतास की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। रोहतास की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में मात्र 116 रन बना ऑल आउट हो गई। रोहतास की तरफ से अमन ने अर्द्धशतकीय पारी खेली तथा 53 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज डुमरांव के आकाश राय की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकें। आकाश ने अपने कोटे में 4 विकेट चटकाए, वही, अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी कर रोहतास को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। 

लेकिन, डुमरांव के बल्लेबाज 117 रन के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकें। रोहतास टीम की सटीक गेंदबाजी के आगे मेजबान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। रोहतास के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 13वे ओवर में महज 83 रन पर ऑल आउट कर 33 रन से यह मुकाबला जीत लिया। डुमरांव की तरफ से संदीप कुमार ने सर्वाधिक 19 रन की पारी खेली। रोहतास की तरफ से रोशन कुमार, सुधीर यादव और राघव झा ने 3-3 विकेट हासिल किया।  

मैच में अर्द्धशतक बनाने वाले रोहतास के अमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार डुमरांव थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत, अंग्रेजी शिक्षक अजितेश कुमार और मिस्टर मनोज के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे। स्कोरर के रूप में चेतन और अंपायर की भूमिका में हैप्पी सिंह और शुभम सिंह मौजूद रहे। मैच के दौरान हजारों दर्शक मौजूद रहे।

प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शैलेश ने फीता काट किया उद्घाटन

इस चौथे सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन डुमरांव के फिजीशियन डॉ. शैलेश श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने फीता काट व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डुमरांव में क्रिकेट के प्रति वर्षों से जुनून रहा है। यहां हर साल कई स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं। वही, शहरवासी भी क्रिकेट के दीवाने है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्द्धा का निर्माण होता है। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।

आज होगा पटना व रोहतास के बीच सेमीफाइनल मैच

शनिवार को इस प्रतियोगिता के तहत पटना व रोहतास की टीमों के बीच सेमीफाइन मैच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल मैच में पहले ही पहुंच चुकी आरा की टीम से भिड़ेगी। मैच के मुख्य आयोजक व संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के सह निदेशक शुभम सिंह ने कहा कि फाइनल मैच को जीतने वाली टीम को एक लाख एक हजार रूपए का नगद इनाम व विजेता ट्राफी दी जाएगी। वही, उप विजेता को 51 हजार रूपए दिया व रनर कप दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5100 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावे मैच के दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी पुरस्कार दिया जा रहा है।