चार दिनों से लापता आरा के छात्र का एमपी में ट्रेन में संदिग्ध मौत, प्रेमिका पर हत्या का आरोप
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर लोकमान्य तिलक ट्रेन के दिव्यांग बोगी के शौचालय के पास से मिला शव
छात्र के परिजनों का प्रेमिका पर घर से भगा ले जाने और गला दबाकर हत्या करने का आरोप
प्रेमिका की गिरफ्तारी को सड़क पर उतरे परिजन, अहिरपुरवा के समीप की सड़क जाम
प्रेमिका बोली: घरवालों से बात करने के बाद पति ने ट्रेन के शौचालय में लगा ली फांसी
केटी न्यूज/आरा
नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ला से चार दिनों से लापता स्कूली छात्र की एमपी में चलती ट्रेन में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। गुरुवार की शाम जबलपुर स्टेशन पर लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन की दिव्यांग बोगी के शौचालय के पास से उसका शव बरामद किया गया। मृत छात्र अहिरपुरवा निवासी शिवमुनी यादव का 17 वर्षीय पुत्र संजय कुमार था। वह नौवीं कक्षा का छात्र था और आरा के जैन स्कूल में पढ़ता था।
वह पिछले 23 अप्रैल से ही घर से लापता था। परिजनों की ओर से शहर की ही एक लड़की उसे प्रेम जाल में फंसा घर से भगा ले जाने और ट्रेन में गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। इधर, छात्रा की कथित प्रेमिका की ओर से खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। वायरल वीडियो में उसका कहना है कि लव मैरिज के बाद दोनों ट्रेन से मुंबई जा रहे थे। रास्ते में अपने घर वालों से बात करने के बाद उसके प्रेमी संजय ने ट्रेन के शौचालय में फांसी लगा ली। शनिवार की सुबह शव आरा लाया गया।
शव आते ही उसके परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। परिजन छात्र की प्रेमिका और उसके घर वालों की गिरफ्तारी को लेकर शव के साथ छात्र के घरवाले सड़क पर उतर गये। आक्रोशित परिजनों द्वारा अहिरपुरवा में आरा-पटना बाइपास रोड को जाम कर दिया गया। टायर जला आगजनी और नारेबाजी भी की गई। उससे बाइपास पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझाकर लोगों के गुस्से को शांत कराया। उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ और आवागमन बहाल हो सका।
घर से भाग कर जबलपुर मंदिर में प्रेमी युगल ने रचाई शादी, ट्रेन से जा रहे थे मुंबई
अहिरपुरवा निवासी छात्र संजय और मोहल्ले की ही एक लड़की करीब दो साल से प्रेम संबंध में थे। कुछ दिनों पूर्व दोनों घर से भाग कर जबलपुर पहुंचे।वहां दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। उसके बाद दोनों ट्रेन से मुंबई जा रहे थे। तभी रास्ते में घटना हो गयी। छात्र की कथित प्रेमिका द्वारा जबलपुर रेल पुलिस को दिये बयान में यह बात कही गई है। उसके बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में लड़की की ओर से कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। 23 अप्रैल मंगलवार की शाम दोनों घर से भाग कर मध्य प्रदेश के जबलपुर चले आए थे। वहां उन्होंने मंदिर में शादी की। उसके बाद जबलपुर से समस्तीपुर लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन से मुंबई जा रहे थे। रास्ते में उसके प्रेमी संजय कुमार के मोबाइल पर घरवालों की कॉल आई थी। बातचीत के दौरान घरवालों द्वारा उसे कुछ बोल दिया गया।
उससे वह गुस्से में आ गया और दिव्यांग बोगी के शौचालय में चला गया। करीब आधा घंटा भी बाद संजय बाहर नहीं आया, तो उसने शौचालय के गेट को धक्का देकर खोला। तब देखा कि संजय ने शौचालय में लगे लोहे की पाइप में गमछा बांधकर उसने फांसी लगा ली है। उसके बाद उसने गमछे को आधा काट दिया और शव को शौचालय से निकाल बोगी में ले आयी। उसके बाद रेल पुलिस को सूचना दी। उधर, मौत की सूचना पर रेल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
बहन बोली: नशे की गोली खिला कर संजय को जबरन ले गयी प्रेमिका और मार डाला
इधर,छात्र की बहन नीतू देवी की ओर से मोहल्ले के रहने वाली एक लड़की पर संजय की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। बताया कि लड़की का कुछ महीनों से उसके भाई के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच 23 अप्रैल की शाम लड़की उसके भाई को नशे का गोली खिलाकर अपने साथ जबलपुर लेकर चली गई। 24 अप्रैल बुधवार की शाम उसने अपने भाई संजय कुमार के मोबाइल पर फोन किया, तो उस लड़की ने कॉल रिसीव की।
कहा कि भाई से बात कराओ, तो लड़की ने कहा कि संजय सो रहा है। बाद में उसने दुबारा उसने कॉल की, तो उसके भाई ने फोन पर उससे नशे की हालत में बात की। उस बीच गुरुवार की शाम जबलपुर रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन के दिव्यांग बोगी में शौचालय के पास से बरामद हुआ। जबलपुर रेल पुलिस द्वारा फोन कर घटना की जानकारी दी गई। नीतू देवी ने उस लड़की पर अपने भाई की गला दबाकर और फांसी लगा कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
आठ भाई-बहन में चौथे स्थान पर था संजय, घर में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि संजय कुमार अपने छह बहन और दो भाइयों में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां मुन्नी देवी बहन रूबी, नीतू , छोटी, खुशबू ,नेहा सुमन और भाई मनीष है। घटना के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया। मां मुन्नी देवी और बहनों सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।