निर्धारित समय में ही पूरा कर लेना है मतदाता पुनरीक्षण का कार्य - जिलाधिकारी
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में गणना प्रपत्र का अपलोडिंग कार्य कैंप मोड में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने इस विशेष मतदाता पुनरीक्षण के प्रपत्र अपलोडिंग कार्य का गहन निरीक्षण किया तथा मातहतों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

-- मतदाता पुनरीक्षण, रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में कैंप मोड में किया गया गणना प्रपत्र का अपलोडिंग कार्य
-- जिलाधिकारी ने इटाढ़ी व राजपुर प्रखंड कार्यालय पहुंच गणना प्रपत्र अपलोडिंग का किया निरीक्षण
-- नावानगर में निरीक्षण करने पहुंचे अपर समाहर्ता
केटी न्यूज/बक्सर
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में गणना प्रपत्र का अपलोडिंग कार्य कैंप मोड में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने इस विशेष मतदाता पुनरीक्षण के प्रपत्र अपलोडिंग कार्य का गहन निरीक्षण किया तथा मातहतों को कई आवश्यक निर्देश दिए।खुद जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद यादव इटाढ़ी व राजपुर में कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे थे तो डुमरांव अनुमंडल के नावानगर में आयोजित कैंप का निरीक्षण अपर समाहर्ता ने किया तथा इस कार्य को समय से संपन्न कराने का निर्देश दिये।
बता दें कि इस विशेष पुनरीक्षण कैंप का जिला प्रशासन द्वारा पहले से प्रचार प्रसार करवाया गया था तथा सभी मतदाताओं से अपील किया गया था कि गणना प्रपत्र को भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं। वहीं, बीएलओ को इस ऑफ लाइन प्रपत्र को बीएलओ एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था।
-- 30 सितंबर को किया जाएगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
बता दें कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा। इसके पूर्व हाउस टू हाउस सर्वेक्षण 25 जून से 26 जुलाई तक आयोजित किया गया है। इसके बाद एक अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। एक अगस्त से एक सितंबर तक दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को कर दिया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची के समय से प्रकाशन के लिए ही जिला प्रशासन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को तेजी से संपन्न करा रहा है।
जिलाधिकारी ने इटाढ़ी व राजपुर में विशेष कैंप का किया निरीक्षण विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को प्रखंडो में प्रपत्र अपलोडिंग कैंप मोड में कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विद्या नन्द सिंह ने राजपुर विधानसभा अंतर्गत प्रखंड कार्यालय इटाढ़ी व राजपुर में बीएलओ द्वारा कैम्प मोड में गणना प्रपत्र की प्रविष्टि का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी बीएलओ को ऑफ लाइन भरे गए फार्मों की गहन जांच के बाद ही उसे बीएलओ एप पर प्रविष्ट करने का निर्देश दिया और कहा कि निर्धारित समय के अंदर ही इस कार्य को पूरा कर लेना है। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि समय से प्रपत्रों का अपलोडिंग कार्य पूरा नहीं होने पर अन्य कार्य भी प्रभावित होंगे। वहीं, उन्होंने चेतावनी दी कि समय से अपलोडिंग नहीं करने वाले बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान इटाढ़ी में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजपुर सह भूमि सुधार उप समाहर्ता शशि भूषण, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।जबकि राजपुर में उप समाहर्ता आलोक नारायण वत्स, वरीय उप समाहर्ता सिद्धार्थ कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ व सुपरवाईजर के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में बीएलओ से गणना प्रपत्र को प्राप्त करेंगे एवं एप पर प्रविष्टि सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूरी सतर्कता एवं तत्परता से कार्य ससमय पूर्ण कराने का निदेश दिया।
-- अपर समाहर्ता ने नावानगर में किया निरीक्षण
वहीं, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपर समाहर्ता ने रविवार को प्रखंड कार्यालय नावानगर में गणना प्रपत्र के अपलोडिंग की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस काम में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर समाहर्ता ने बीएलओ द्वारा कैंप मोड़ में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
उक्त बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डुमरांव सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।