बंद स्कूल का ताला तोड़ एमडीएम का चावल व अन्य सामग्री चोरी
दशहरा पर्व पर सरकारी विद्यालयों समेत निजी विद्यालयों में भी अवकाश रहा। लंबी छुट्टी में सभी शिक्षक भी अपने-अपने परिवार में पर्व मना रहे थे।
केटी न्यूज/बक्सर
दशहरा पर्व पर सरकारी विद्यालयों समेत निजी विद्यालयों में भी अवकाश रहा। लंबी छुट्टी में सभी शिक्षक भी अपने-अपने परिवार में पर्व मना रहे थे। इसी बीच बंद स्कूलों में चोरों की चांदी हो गई। जहा चौसा प्रखंड के कनकनारायनपुर प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने एमडीएम के चावल पर हाथ साफ कर दिया। स्कूल खुलने के बाद प्रधानाध्यापक को जानकारी हुई तो उन्होंने मुफस्सिल थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरदेव सिंह ने आवेदन में बताया है कि विद्यालय तो पहले खेत-खलिहान में स्थापित है। दुर्गापूजा के कारण कई दिन से विद्यालय बंद था। इसी बीच कुछ अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़ रखे छह बोरी एमडीएम का चावल, चार पंखे, मध्याहन भोजन की थालियां एवं अन्य कागजात अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। इसकी जानकारी छुट्टी बाद विद्यालय खुलने पर हुई। जिसकी लिखित शिकायत मुफ्फसिल थाने को दी गई है।