नौ दिनों तक तड़पने के बाद जिंदगी से हार गई अंजली
- 24 सितबंर को बेवफा पति ने किया था आग के हवाले
केटी न्यूज। बक्सर
नवरात्र के नौ दिनों में शक्ति की अराध्य देवी मां दुर्गा के नौ रूपो की पूजा की जाती है। लेकिन इसी नवरात्रि में जिले के एक बहु नौ दिनों तक तड़पने के बाद आखिकार जिंदगी की जंग हार गई है। हम बात कर रहे है पति की बेवफाई में बूरी तरह से जली धनसोई थाना क्षेत्र के कमरपुर की बहू व उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की बेटी अंजली की। रविवार को वाराणसी स्थित बीएचयू के ट्रामा सेंटर में अंजली ने अंतिम सांस ली है। लेकिन इसके साथ ही वह समाज के लिए कई सवाल भी छोड़ गई है। आखिर सभ्य समाज का तगमा लेने वाले कबतक दहेज के लिए बहुओ को प्रताड़ित करते रहेंगे तथा कब तक समाज ऐसे दानवों को सजा दिलाने के लिए चुप बैठता है। यहा बता दें कि अंजली शादी के बाद से ही अपने पति के बेवफाई से परेशान थी। उसके पति सूर्यदेव राय का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था। जिसका विरोध अंजली कर रही थी। इसी विरोध के कारण 24 सितंबर को सूर्यदेव ने अंजली को किरासन छिड़क जला दिया। जिससे वह बूरी तरह से झुलस गई थी। लेकिन उसकी दरिंदगी यही नहीं रूकी बल्कि आग में बूरी तरह से जलने के बाद अंजली पानी मांग रही थी।
लेकिन उसका पति पानी देने के बदले मोबाईल से वीडियो बना उससे यह कहलवाने का प्रयास कर रहा था कि वह स्वीकारे कि उसने खुद से आग लगाई है। वीडियो में यह साफ सुना जा रहा था कि उसके घरवाले भी कह रहे थे कि यह स्वीकारने के बाद ही उसे पानी व दवा दिया जाएगा। बहरहाल उसके ममेरे भाई की तहरीर पर धनसोई थाने में पति, ससुर, सास तथा भाभी पूजा देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। लेकिन नौ दिनों में पुलिस सिर्फ उसके ससुर कमलेश राय को ही गिरफ्तार कर सकी है। बाकी आरोपी फरार हो गए है। इधर उसके मायके वालों ने स्थानीय पुलिस पर इस मामले में शिथिलता बरतने के आरोप भी लगाए है। बहरहाल अंजली के मौत के बाद यह देखना भी दिलचस्प हो गया है कि पुलिस उसके हत्यारों को कबतक गिरफ्तार कर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाती है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।