पुलिस की चौकसी फेल, सरेशाम आभूषण व्यवसायी को मारी गोली

पुलिस की चौकसी फेल, सरेशाम आभूषण व्यवसायी को मारी गोली

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाडीपुर व मिश्रवलिया के बीच देर शाम की है घटना, सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलेभर की पुलिस चौकसी बरतने का दावा कर रही है। लेकिन गुरूवार की शाम यह दावा फेल साबित हो गया है। बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी से लूटपाट में नाकाम होने पर उसे गोली मार जख्मी कर दिया है। घटना गुरूवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा बक्सर मुख्य मार्ग पर हाडीपुर व मिश्रवलिया गांव के बीच की है।

जख्मी आभूषण व्यवसायी विजय वर्मा पिता स्व. आदित्य वर्मा को आस पास में मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलवा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वही घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मामले की जांच व अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित विजय वर्मा मूलरूप से इसी थाना क्षेत्र के नरबतपुर का रहने वाला है, फिलहाल वह अपने पूरे परिवार के साथ बक्सर में किराए के मकान में रहता है। वह चौसा दुर्गा मंदिर के पास आभूषण की दुकान चलाता है।

हर दिन की तरह गुरूवार की देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर वापस बक्सर लौट रहा था। इसी दौरान शाम करीब पौने आठ बजे हाडीपुर व मिश्रवलिया गांव के बीच दो बाइक से आए लूटेरों ने दोनों तरफ से उसकी बाइक को घेर बाइक की चाबी छिनने का प्रयास किया। लेकिन, विजय उनसे बचने के लिए बाइक की स्पीड बढ़ा दिया तथा हो हल्ला मचाने लगा। उसकी आवाज सुन आस पास में मौजूद लोगों उधर दौड़े।

खुद को घिरता देख अपराधियों ने पिस्टल निकाल फायर कर दिया। गोली उसके अंगुली में लगी है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। व्यवसायी की सूझ बूझ तथा लोगों की हिम्मत से लूटेरे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकें। लेकिन, इस घटना ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की कवायदों पर चौकसी पर सवाल खड़े कर दिया है। गौरतलब है कि इन दिनों जिलेभर की पुलिस एलर्ट मोड में है।

हर दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फरार वारंटियों व अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास भी तेज हो गया है। बावजूद, इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अपराधियों की शिनाख्त व उनके धर पकड़ का प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।