केटी न्यूज इम्पैक्ट: अवैध अल्ट्रासाउंड संचालन में संचालक गिरफ्तार, लैब से मिला 20 पीस शराब

केटी न्यूज इम्पैक्ट: अवैध अल्ट्रासाउंड संचालन में संचालक गिरफ्तार, लैब से मिला 20 पीस शराब

अवैध अल्ट्रा साउंड संचालन व शराब तस्करी के आरोपों में की गई गिरफ्तारी

संचालक के गिरफ्तारी के साथ ही केशव टाइम्स के खबर पर लगी मुहर

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय पुलिस ने नगर के मां अल्ट्रा साउंड नाम से संचालित एक पैथोलॉजी सेंटर में छापेमारी कर वहां से 20 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद किया है। वहीं, संचालक पर अवैध तरीके से पैथोलॉजी सेंटर के संचालन का आरोप भी लगा है। पुलिस की छापेमारी में इस पैथोलॉजी सेंटर से शराब बरामद होने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया। इधर इसकी जानकारी

मिलते ही पैथोलॉजी सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। कई पैथोलॉजी सेंटरों के संचालक ताला बंद कर भाग खड़े हुए। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर मां अल्ट्रा साउंड नामक पैथोलॉजी सेंटर से 20 पीस फ्रुटी पैक शराब बरामद किया गया है। उसके बाद संचालक रोहतास जिले के मेदिनीपुर गांव

निवासी कुंदन कुमार उर्फ बिट्टु पिता श्यामनारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। संचालक पर शराब तस्करी के आरोप में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मई महीने के आखिरी सप्ताह में डीएम के निर्देश पर जिलेभर में पैथोलाजी सेंटरों पर छापेमारी कर उन्हें सील किया गया था। बावजूद चोरी छिपे उनका संचालन जारी है। 

केशव टाइम्स की खबर के बाद टूटी प्रशासन की तंद्रा 

बता दें कि केशव टाइम्स ने रविवार के ही अपने अंक में मैनेज का खेल-चोरी छिपे फिर से संचालित होने लगे है अवैध अल्ट्रा साउंड शीर्षक से खबर प्रकाशित कर शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। जिसमें सील किए जाने के बाद भी डुमरांव में चोरी छिपे पैथोलॉजी सेंटरों के संचालन तथा मरीजों व परिजनों के आर्थिक दोहन के साथ ही रोक के बावजूद

भू्रण हत्या किए जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई है। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद स्थानीय पुलिस व प्रशासन हरकत में आया तथा छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें मां अल्ट्रा साउंड से शराब की खेप भी बरामद हुआ है। 

बड़ा सवालरू किसके इशारे पर संचालित हो रहे हैं अवैध अल्ट्रा साउंड

सबसे बड़ा सवाल है कि जब डीएम के निर्देश पर छापेमारी के बाद अल्ट्रा साउंड सेंटरों को सील किया गया था और अभी तक उन्हें प्रशासन द्वारा खोलने की स्वीकृति नहीं दी गई, तो आखिर किसके इसारे पर अवैध तरीके से अल्ट्रा साउंट सेंटरों का संचालन हो रहा है तथा इस मामले पर स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग चुप क्यों है। इस मामले में प्रशासन तथा विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में है।  

क्या कहते है एसडीपीओ

डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया क अवैध संचालन को लेकर मां अल्ट्रा साउंड पैथोलॉजी सेंटर में छापेमारी की गई। लेकिन छापेमारी के दौरान लैब से 20 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद हुई। जिसको लेकर संचालक कुंदन कुमार उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया जा रहा है